सार
Ankita Lokhande Casting Couch: टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखने वाली थीं, तब उनके साथ एक प्रोड्यूसर ने कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर वो शॉक्ड रह गईं। वहीं उनके इस खुलाके को सुनकर सभी हैरान रह गए।
अंकिता लोखंडे का शॉकिंग खुलासा
अंकिता लोखंडे ने खुलासा करते हुए कहा था, 'मैं उस वक्त कमरे में अकेली थी, उम्र मेरी करीब 19-20 साल रही होगी। मैं काफी समझदार थी। मुझसे पूछा गया कि प्रोड्यूसर किसी तरह का 'कॉम्प्रोमाइज' चाहता है, तो मैंने कहा कि क्या मुझे उसके साथ किसी डिनर या पार्टी में जाना होगा? मैंने साफ-साफ कहा कि मुझे लगता है कि आपका प्रोड्यूसर किसी ऐसी लड़की के साथ सोना चाहता है, वो किसी टैलेंटेड लड़की के साथ काम करने में दिलचस्पी नहीं रखता। ये सुनकर उन्होंने मुझसे माफी मांगी और कहा कि वो कोशिश करेंगे कि मुझे इस फिल्म में काम मिल जाए, लेकिन मैंने साफ कह दिया कि अगर ये ही शर्त है, तो मैं इस प्रोजेक्ट में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं रखती और फिर मैं वहां से चली आई।'
कौन हैं अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे हिंदी टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। अंकिता ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में टीवी शो पवित्र रिश्ता से की, जिसमें उन्होंने 'अर्चना' का किरदार निभाया। यह शो बहुत ही लोकप्रिय हुआ और अंकिता को घर-घर में पहचान दिलाई। इस भूमिका के लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले, जिनमें 3 गोल्ड अवार्ड्स, 1 ITA अवार्ड और 1 इंडियन टेली अवार्ड शामिल हैं। इसके अलावा अंकिता बिग बॉस 17 में भी नजर आई थीं। वहीं अंकिता ने साल 2019 में आई फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद, वो बागी 3 (2020) और स्वतंत्र वीर सावरकर (2024) जैसी फिल्मों में भी नजर आईं।