एक्टर पराग त्यागी ने पत्नी शेफाली जरीवाला के निधन के बाद उनकी अनदेखी तस्वीरें और एक भावुक नोट शेयर किया है। उन्होंने लोगों से शेफाली को उनकी खुशियों के लिए याद रखने की अपील की है।
एक्टर पराग त्यागी ने अपनी पत्नी, अभिनेत्री-मॉडल शेफाली जरीवाला की मौत के बाद उनकी कुछ अनसीन फोटोज शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा है। उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि हर कोई शेफाली को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद रखे जो हमेशा खुशियां फैलाती थी।
पराग त्यागी का इमोशनल पोस्ट
पराग ने लिखा, ‘शेफाली, मेरी परी - हमेशा के लिए कांटा लगा - जो दिखने में जितनी खूबसूरत थी, उससे कहीं ज़्यादा थी। वो ग्रेस में लिपटी आग थी- शार्प और फोकस। एक महिला जो इरादे के साथ जीती थी, अपने करियर, अपने दिमाग, अपने शरीर और अपनी आत्मा को शांत शक्ति और अटूट दृढ़ संकल्प के साथ पोषित करती थी, लेकिन अपनी सभी टाइटल्स और अचीवमेंट्स से परे, शेफाली प्यार का सबसे निस्वार्थ रूप थी। वो सबकी मां थी। हमेशा दूसरों को इंपॉर्टेंस देती थी। अपनी मौजूदगी से ही गर्मजोशी और कंफर्ट देती थी। एक उदार बेटी। एक समर्पित और स्नेही पत्नी और सिंबा की शानदार मां। एक प्रोटेक्टिव और मार्गदर्शक बहन और मासी। एक बेहद वफादार दोस्त, जो अपनों के साथ साहस और करुणा के साथ उन लोगों के साथ खड़ी रहती थी जिन्हें वह प्यार करती थी।’
शेफाली की मौत के कारण को लेकर चल रही बहस के बीच पराग ने कहा, 'दुख की इस घड़ी में, शोर और अटकलों से बह जाना आसान है, लेकिन शेफाली को उसकी रोशनी से याद किया जाना चाहिए। जिस तरह से उसने लोगों को महसूस कराया, उसने जो खुशी जगाई, उसने जिंदगियों को ऊपर उठाया। मैं इस थ्रेड की शुरुआत एक साधारण प्रार्थना से कर रहा हूं। ये जगह सिर्फ प्यार से भरी रहे। ऐसी यादों से जो मरहम बनें। ऐसी कहानियों से जो उसकी आत्मा को जिंदा रखें। उसे उसकी विरासत बनने दो - एक ऐसी आत्मा जो इतनी उज्ज्वल है, उसे कभी नहीं भुलाया जाएगा। अनंत काल तक तुमसे प्यार करता रहूंगा।'
शेफाली की मौत के बाद सोशल मीडिया पर हो रही बहस
आपको बता दें शेफाली जरीवाला का 27 जून को निधन हो गया था। वहीं मुंबई पुलिस उनकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। इस बीच उनके अपार्टमेंट से एंटी-एजिंग दवाइयां, स्किन ग्लो टैबलेट और विटामिन सप्लीमेंट मिले थे और इसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी थी। शेफाली की मौत की खबरें सामने आने के तुरंत बाद यह भी दावा किया गया कि उन्हें हार्ट अटैक पड़ा था। हालांकि, अभी तक सभी उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।