शेफाली जरीवाला की मौत का कारण अब तक अज्ञात, पोस्टमॉर्टम के बाद भी डॉक्टर स्पष्ट जवाब देने में असमर्थ। हिस्टोपैथोलॉजी और केमिकल एनालिसिस रिपोर्ट का इंतजार।
'कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला की मौत पर लगातार सस्पेंस बना हुआ है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो पोस्टमॉर्टम के बाद भी डॉक्टर्स इस नतीजे पर नहीं पहुंच पाए हैं कि एक्ट्रेस की जान आखिर किस वजह से गई। बताया जा रहा है कि ऑटोप्सी के बाद डॉक्टर्स ने अपनी रिपोर्ट को सुरक्षित रखा है। कूपर हॉस्पिटल के पांच फॉरेंसिक डॉक्टर्स की टीम ने पोस्ट मॉर्टम किया। लेकिन अभी तक रिपोर्ट को उजागर नहीं किया है। इसके साथ ही उन्होंने सैंपल पोस्टमॉर्टम हिस्टोलॉजी के लिए भेज दिए हैं।
कैसे सामने आएगी शेफाली जरीवाला की मौत की वजह?
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, डॉक्टर्स ने संरक्षित किया गया विसरा केमिकल एनालिसिस के लिए कलिना फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) में भेज दिया है। पुलिस की मानें तो हिस्टोपैथोलॉजी सिर्फ उन मामलों में की जाती है, जिनमें मौत की वजह पोस्टमॉर्टम के बाद भी स्पस्ट नहीं हो पाती है और केमिकल एनालिसिस के लिए विसरा को संरक्षित कर रखा जाता है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट में एक पुलिस ऑफिसर के हवाले से लिखा है कि एक बार जब दोनों जांच हो जाएंगी और FSL अपनी रिपोर्ट सबमिट करेगा, तब जाकर मौत की असली वजह सामने आएगी।
क्या होती है हिस्टोपैथोलॉजी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, हिस्टोपैथोलॉजी आफ्टर डेथ रिपोर्ट या पोस्टमॉर्टम हिस्टोलॉजी उस कंडीशन मे मुख्य रूप से मौत की वजह और तरीके का पता लगाने के लिए की जाती है, जब ऑटोप्सी के दौरान मैक्रोस्कोपिक जांच में इसका स्पष्ट कारण नहीं मिल पाता है। हिस्टोपैथोलॉजी में सूक्ष्म परिवर्तनों या विशेष बीमारी की पहचान करने के लिए माइक्रोस्कोप के नीचे ऊतक के नमूनों की जांच की जाती है, जो मौत की वजह बनते हैं या इसमें अहम् भूमिका निभाते हैं।
कब हुआ शेफाली जरीवाला का निधन?
27 जून को शेफाली जरीवाला का निधन हुआ। वे 42 साल की थीं। बताया जाता है कि उस रोज उनके घर में सत्यनारायण भगवान की कथा थी, जिसके लिए उन्होंने उपवास रखा था। शेफाली ने दोपहर 3 बजे तक कुछ नहीं खाया और उसके बाद फ्रिज में रखा खाना खाया था, जो एक दिन पहले बनाया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके कुछ घंटे बाद उनकी तबियत बिगड़ी और रात करीब 10:30 बजे वे बेहोश हो गईं। उनके पति पराग त्यागी उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।