एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत से जुड़े सवालों के जवाब अभी भी अधूरे हैं। पुलिस का कहना है कि ब्लड प्रेशर कम होने से उनकी मौत हुई होगी, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। घर से एंटी-एजिंग और विटामिन की दवाइयां मिली हैं।

एक्ट्रेस और डांसर शेफाली जरीवाला की मौत पर लगातार सस्पेंस बना हुआ है। 27 जून को अचानक हुआ निधन हुआ, लेकिन तीन दिन बाद भी यह पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है कि 42 साल की 'कांटा लगा' गर्ल को आखिर हुआ क्या था। हर दिन इस मामले में नया ट्विस्ट आ रहा है। अब मुंबई पुलिस का बयान वायरल हो रहा है। उनकी मानें तो शेफाली जरीवाला की मौत की वजह अचानक से ब्लड प्रेशर का कम होना हो सकता है। अंबोली पुलिस ने यह दावा डॉक्टर्स से मिले फीडबैक के आधार पर किया है। अभी तक एक्ट्रेस की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने नहीं आई है, जो यह उनकी मौत की असली वजह का खुलासा कर सकती है।

शेफाली जरीवाला की मौत कैसे हुई?

अंबोली पुलिस को मिली प्रारंभिक रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि शेफाली जरीवाला की मौत अचानक बीपी कम होने की वजह से हुई होगी। एक पुलिस ऑफिसर ने कहा, "डॉक्टर ने हमें सूचित किया है कि उन्हें एक्ट्रेस की मौत के पीछे की वजह अचानक से उनके ब्लड प्रेशर का कम होना लग रही है।"

शेफाली जरीवाला की मौत के मामले में पुलिस क्या किया?

पुलिस ने अपने बयान में कहा, "हमने तकरीबन 10 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इनमें उनके पति, पैरेंट्स और घरेलू स्टाफ भी शामिल हैं। शुक्रवार को घर में सत्यनारायण भगवान की पूजा थी और शेफाली ने उपवास रखा था। इसलिए उन्होंने दोपहर 3 बजे तक कुछ खाया नहीं था।" पुलिस के मुताबिक़, पूजा होने के 30 मिनट बाद एक्ट्रेस के पैरेंट्स घर लौट गए। वे अंधेरी वेस्ट में लोखंडवाला स्थित शास्त्री नगर की गोल्डन रेज बिल्डिंग में ही रहते थे, जहां शेफाली अपने पति पराग त्यागी के साथ रह रही थीं।

शेफाली जरीवाला की हालत कैसे बिगड़ी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पूजा के बाद शेफाली जरीवाला ने कुछ खाना खाया, जो एक दिन पहले बना था। इसे खाने के कुछ घंटे बाद वे अचानक बेहोश हो गईं। पुलिस ऑफिसर ने बताया, "शेफ ने हमें बताया है कि शेफाली ने 3 बजे के बाद फ्रिज में रखा खाना खाया था।" रात करीब 10:30 बजे पति, अन्य फैमिली मेंबर्स और घरेलू स्टाफ के सामने शेफाली बेहोश हो गईं। उनके पति पराग त्यागी तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस को जांच के दौरान शेफाली जरीवाला के घर से क्या-क्या मिला?

पुलिस ने जांच के दौरान शेफाली जरीवाला के घर से एंटी एजिंग दवाएं, विटामिन की गोलियां और स्किन को ग्लो करने की गोलियां बरामद की। वहीं, एक्ट्रेस के घरवालों की मानें तो लंबे समय से वे खुद से ही दवाइयां ले रही थी। उन्होंने इसे लेकर किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने इस मामले एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम को किसी तरह की गड़बड़ी का पता नहीं चला है। 

कब आएगी शेफाली जरीवाला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट?

देखना यह है कि शेफाली जरीवाला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से क्या कुछ सामने आता है। बताया जा रहा है कि इसे आने में अभी दो-तीन दिन का समय लग सकता है।