Fees के मामले में कौन पड़ा जेठालाल-अनुपमा पर भारी, कर रहा TV पर कमबैक
New Highest Paid TV Actor: अभी तक सभी को यहीं पता है कि टीवी के हाईएस्ट पेड स्टार जेठालाला यानी दिलीप जोशी और अनुपमा की रूपाली गांगुली हैं। लेकिन अब सबसे महंगा एक्टर कोई और ही बन गया है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
टीवी की दुनिया से ताजा जानकारी सामने आ रही है। अभी तक जिन्हें यानी जेठालाल और अनुपमा को सबसे महंगा स्टार माना जाता था, अब इनसे भी महंगा स्टार सामने आ गया है।
ये स्टार टीवी की दुनिया का ही है जो 8 साल बाद कमबैक कर रहा हैं। बता दें कि ये और कोई नहीं बल्कि शरद केलकर हैं, जो जल्दी ही एक शो तुम से तुम तक में नजर आएंगे।
रिपोर्ट्स की मानें तो शरद केलकर टीवी शो तुम से तुम तक के एपिसोड का 3.50 लाख रुपए चार्ज कर रहे हैं। इस हिसाब से अब वे टीवी के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं। उनका नया शो जी टीवी पर देखने मिलेगा।
बता दें कि शरद केलकर का नया शो तुम से तुम तक मराठी सीरियल तुला पाहते रे का हिंदी वर्जन है। शरद करीब 10 घंटे शो की शूटिंग कर रहे हैं। शरद के अलावा कौन है टीवी का सबसे महंगा एक्टर, आइए जानते हैं।
रूपाली गांगुली टीवी शो अनुपमा के एक एपिसोड के लिए 3 लाख रुपए फीस लेती हैं। ये शो काफी समय से लगातार चल रहा है औ पसंद भी किया जा रहा है।
बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4 में लीड रोल प्ले कर रहे हर्षद चोपड़ा शो के एक एपिसोड के लिए 3 लाख रुपए फीस लेते हैं।
बिग बॉस विनर बनने के बाद से तेजस्वी प्रकाश की फीस बढ़ गई है। अब वे एक एपिसोड का 2 लाख रुपए लेती हैं।
पॉपुलर एक्टर करण कुंद्रा टीवी शो में काम करने एक एपिसोड का 3 लाख रुपए चार्ज करते हैं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का रोल कर फेमस हुए दिलीप जोशी एक एपिसोड का 1.5 लाख चार्ज करते हैं।
बात जेनिफर विगेंट की करें तो उनकी गिनती भी टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में होती है। वे टीवी शो के एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपए चार्ज करती हैं।