सार

शैलेश लोढ़ा ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ने की असली वजह बताई। उन्होंने मेकर्स पर बदसलूकी और पेमेंट रोकने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। जानें पूरा मामला।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कई सालों तक काम करने के बाद शो के पहले तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा ने अचानक से शो को छोड़ दिया था। इससे उनके फैंस शॉक हो गए थे। वहीं उनके शो छोड़ने के बाद शो के मेकर्स ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं एक बार एक इंटरव्यू में शैलेश ने शो छोड़ने की वजह बताई थी। इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि कैसे मेकर्स ने उनके साथ बदसलूकी की थी।

शैलेश लोढ़ा ने क्यों छोड़ा था शो?

शैलेश लोढ़ा ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, 'सब टीवी के शो 'गुड नाइट इंडिया' में मुझे एक बार गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था। जब मैं वहां पहुंचा, तो प्रोड्यूसर का फोन आया और उन्होंने मुझसे बेहद खराब भाषा में बात की, जो मुझे बहुत बुरी लगी। दरअसल, हमारी इससे पहले भी एक बार सेट पर बहस हो चुकी थी, जब उन्होंने कहा था कि यहां काम करने वाले सभी लोग उनके नौकर हैं। इस पर मैंने साफ कह दिया कि मुझसे ये सब नहीं होगा।

यह बात 17 फरवरी 2022 की है, जब मैंने इस मुद्दे पर एक मेल भी किया था। इसके बावजूद मैं सेट पर जाता रहा, ताकि शो को पूरा किया जा सके, लेकिन बाद में उन्होंने नवंबर महीने की मेरी पेमेंट रोक ली। अंत में, मैंने 5 अप्रैल को एक मेल भेजकर साफ कह दिया कि अगर पेमेंट रिलीज नहीं की गई तो मैं अगली तारीख से काम नहीं करूंगीा। इसके बाद मैंने 6 अप्रैल से सेट पर जाना बंद कर दिया।'

शैलेश लोढ़ा के सामने मेकर्स ने रखी थी यह शर्त

शैलेश लोढ़ा ने आगे कहा था, 'फिर उन्होंने कहा कि अगर आप कहीं से काम छोड़ रहे हैं, तो आपको ये लिखकर देना होगा कि आप सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने या मीडिया से बात करने से पहले मेरी अनुमति लेंगे। साथ ही उन्होंने मुझसे इस पर साइन करने के लिए भी कहा, लेकिन इस चीज पर मैंने साफ मना कर दिया। इसके बाद मैं इस मामले को एनसीएलटी (नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल) में ले गया और फिर कोर्ट ने निर्देश दिया कि सेटलमेंट कर के मेरी बकाया राशि दी जाए। उन्होंने कोर्ट में पैसा जमा कर दिया, लेकिन मैंने उनके किसी भी एग्रीमेंट पर साइन नहीं किया।'

आपको बता दें ​असित मोदी से परेशान होकर जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ दिया था। यहां तक कि इसकी शिकायत भी उन्होंने दर्ज करवाई थी। इसके अलावा पलक सिंधवानी, शैलेश लोढ़ा जैसे कई पॉपुलर सेलेब्स ने भी इस शो को अलविदा कह दिया था।