बिग बॉस ओटीटी 3 विनर सना मकबूल लीवर सिरोसिस से जूझ रही हैं। उन्होंने इम्यूनोथेरेपी शुरू कर दी है और लिवर ट्रांसप्लांट से बचने की कोशिश कर रही हैं। फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं और हॉस्पिटल में एडमिट थीं। वहीं हाल ही में हॉस्पिटल से उनकी फोटो भी सामने आई थी। वहीं अब सना ने खुद खुलासा किया है कि उनकी हालत काफी खराब है। दरअसल सना इस समय लीवर सिरोसिस से जूझ रही हैं, जो ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस का एक गंभीर रूप है। ऐसे में इस खबर को सुनकर सना के फैंस काफी परेशान हो गए हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

सना मकबूल को लीवर सिरोसिस का ऐसे पता चला

सना मकबूल ने कहा, 'मैं कुछ समय से ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस से लड़ रही हूं, लेकिन हाल ही में मेरी हालत और बिगड़ गई है। मेरा इम्यून सिस्टम अब मेरे लिवर को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा रहा है और मुझे लीवर सिरोसिस का पता चला है। ये समय मुश्किल है, लेकिन मैं खुद को मजबूत बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रही हूं।' सना ने बताया कि उन्होंने अपनी इम्यूनोथेरेपी शुरू कर दी है और अपनी रिकवरी पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।

सना मकबूल बीमारी से नहीं मान रही हार

सना मकबूल ने आगे कहा, 'डॉक्टर और मैं पूरी कोशिश कर रहे हैं कि बात लिवर ट्रांसप्लांट तक न पहुंचे। हम दोनों यही चाहते हैं कि उससे बचा जा सके। मैंने इम्यूनोथेरेपी शुरू कर दी है, जो काफी थका देने वाली है। मेरी बस यही ख्वाहिश है कि बिना ट्रांसप्लांट जैसे बड़े कदम के, मेरा शरीर खुद से ठीक हो जाए। ये सफर आसान नहीं है, लेकिन मैं इतनी जल्दी हार मानने वाली नहीं हूं। कुछ दिन होते हैं जब मैं टूट जाती हूं और रो पड़ती हूं, और कुछ दिन ऐसे भी आते हैं जब मैं मुस्कुरा पाती हूं। लेकिन हर एक दिन मैं अपने बेहतर होने की कोशिश करती हूं।

यह समय मेंटली, फिजिकली और इमोशनली काफी कठिन समय है। खासकर तब जब आपको खुद को आर्थिक और अन्य रूप से आगे बढ़ाना होता है, लेकिन मैं खुद से कहती रहती हूं कि यह सिर्फ एक दौर है। मुझे अब ज्यादा सावधान रहना होगा, क्योंकि जिंदगी अब पहले जैसी नहीं रही, लेकिन मैं पूरी तरह से जीना चाहती हूं; मैं इससे मजबूती से बाहर आऊंगी और मुझे पूरा यकीन है।'