दीपिका कक्कड़ की ननद सबा ने संभावना सेठ को दीपिका के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। सर्जरी के बाद दीपिका को संक्रमण से बचाने के लिए लोगों से दूरी बनाए रखनी होगी।

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को स्टेज-2 लिवर कैंसर हो गया है। ऐसे में हाल ही में उनकी सर्जरी हुई। वहीं अब संभावना सेठ ने अपने हालिया व्लॉग में दीपिका के बारे में बाती की। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि उनकी दीपिका की ननद सबा से बात हुई। ऐसे में सबा ने उन्हें दीपिका का हेल्थ अपडेट शेयर किया।

संभावना सेठ का खुलासा

संभावना सेठ ने कहा, 'आज मेरी सबा से बात हुई थी, आखिरकार मेरी बात हो गई। इतने दिन से मैं दीपिका को फोन कर रही थी पर उसने उठाया नहीं था। जाहिर है क्यों नहीं उठाया हम जानते हैं, जिसके घर में इतनी सारी परेशानी हो, तो मैंने सबा से आज बात की, तो सबा बोली मैं आपके सामने से खुद ही फोन करने वाली थी, या मैं समझ रही थी कि आप मुझे क्यों नहीं कॉल कर रहे हो। मैं सबा से जा कर मिलूंगी, उसके बच्चे से भी मिलूंगी, पर दीपिका को मैं जा कर नहीं मिलूंगी। क्योंकि इसमें क्या होता है ना एपी का कैंसर की कोई भी सर्जरी होती है या ऐसी बड़ी सर्जरी जो होती है, उसमें आपके लोगों से दूर रहना होता है। क्योंकि जितना आप लोगों से मिलते हो, उतना संक्रमण बढ़ने की संभावना होती है, तो डॉक्टर भी यहीं बोलते हैं।'

संभावना ने बताया कि उन्होंने तय किया था कि जब तक वो सबा से मिलेंगी, दीपिका घर वापस आ सकती हैं, लेकिन उन्हें यकीन नहीं है, क्योंकि वो कम से कम दो दिन आईसीयू में रहेंगी, फिर उन्हें नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा। जब भी वो घर वापस आएंगी, तब वो उन्हें वीडियो कॉल जरूर करेंगी। संभावना ने कहा कि सबा ने उन्हें बताया कि परिवार को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि जिस पल उनका बच्चा पैदा हुआ, उसी पल दीपिका की कैंसर रिपोर्ट आ गई। संभावना ने कहा कि वो दीपिका के बारे में कोई अपडेट नहीं देना चाह रही हैं, क्योंकि उनका परिवार ही देगा। साथ ही संभावना ने उनके लिए प्रार्थना करने की भी बात कही।