सार
Dipika Kakar Liver Tumor: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने हाल ही में खुलासा किया है कि दीपिका के लिवर में ट्यूमर डायग्नोज हुआ है। ऐसे में जल्द ही उनकी सर्जरी होगी। वहीं जब यह खबर उनके फैंस को मिली, तो वो शॉक रह गए और उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांगने लगे। वहीं अब दीपिका की ननद सबा ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है और बताया कि जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उन्हें बिल्कुल विश्वास नहीं हुआ।
सबा ने की भाभी दीपिका की हेल्थ के बारे में बात
सबा ने कहा, 'अल्लाह पर भरोसा रखना बहुत जरूरी है। मैंने ये बात इसी वक्त में समझी है, क्योंकि चाहे आप कितना भी परेशान हो लें या कुछ भी कर लें, उससे कुछ नहीं बदलता। दो-तीन दिन तक सब कुछ कर के देख लिया। हम आपस में ये डिसकस कर रहे थे कि सीटी-स्कैन क्यों सजेस्ट किया जा रहा है, क्योंकि आमतौर पर पेट दर्द में तो सिर्फ अल्ट्रासाउंड होता है। उस वक्त हमें कुछ शूट करना था और फिर जब हमें कुछ शूट करना था, तो अम्मी आकर हमें बताने लगीं। आप लोग समझ ही सकते हैं कि उस वक्त मेरा क्या हाल हुआ होगा। मुझे अब इस बात का गिल्ट हो रहा है, क्योंकि उस समय थोड़ी देर के लिए मैं बच्चे को भूल गई थी, जो कि एक मां के लिए कहना सही है या नहीं, मुझे खुद नहीं पता।'
इस वजह से परेशान हैं दीपिका
साथ ही सबा ने यह भी बताया कि दीपिका अपने बेटे रुहान के लिए काफी परेशान हैं। हालांकि, वो हमेशा रुहान के साथ मुस्कुराते हुए खेलती रहती हैं। आपको बता दें दीपिका ने टीवी शो 'ससुराल सिमर का' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद साल 2018 में उन्होंने शोएब से शादी कर ली थी और फिर शादी के 5 साल बाद उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया।