Bigg Boss 19: सलमान खान का टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 19 इन दिनों काफी चर्चा में है। फैन्स शो देखने का इंतजार कर रहे है। शो के मेकर्स प्रतिभागियों को अप्रोच कर रहे हैं। इसी बीच एक एक्टर ने शो को लेकर बड़ी बात कह दी है।
Salman Khan Bigg Boss 19: सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) लेकर काफी बज बना हुआ है। शो से जुड़ी ताजा अपडेट आए दिन सामने आ रही है। शो के लिए मेकर्स कंटेस्टेंट्स को अप्रोच कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक कोई फाइनल नाम सामने नहीं है। इसी बीच एक पॉपुलर टीवी एक्टर ने बिग बॉस 19 को लेकर बहुत बड़ी बात कही है। इस एक्टर का कहना है कि अगर उन्हें 20 करोड़ भी ऑफर हुए तो भी वे इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगे। बता दें कि ये एक्टर हैं राम कपूर (Ram Kapoor)। काफी समय से राम कपूर का नाम भी शो के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में देखा जा रहा है। उनके साथ उनकी पत्नी गौतमी कपूर का नाम भी सामने आ रहा है।
बिग बॉस 19 को लेकर क्या बोले राम कपूर
खबरों की मानें तो राम कपूर ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए बिग बॉस 19 का हिस्सा बनने के प्रस्ताव को आधिकारिक तौर पर रिजेक्ट कर दिया है। हाल ही में फिल्मीबीट को दिए गए एक इंटरव्यू में राम कपूर ने कहा- "मैं बिग बॉस में कभी नहीं आऊंगा, चाहे वो मुझे 20 करोड़ का ऑफर ही क्यों ना दें। इस तरह के शो मेरे लिए नहीं है। हालांकि, मैं जानता हूं कि ये एक सक्सेसफुल शो है, लेकिन मैं खुद को एक एक्टर मानता हूं और इस तरह के शो के लिए मैं नहीं बना हूं।" उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि बिग बॉस या फिर किसी भी तरह के रियलिटी शोज में आप अपनी कोई प्रतिभा नहीं दिखाते हैं बल्कि एक-दूसरे की जिंदगी में तांक-झांक करते हैं। ऐसे वो नहीं कर सकते हैं और वो एक प्राइवेट पर्सन है। उन्होंने कहा कि अगर वो इसमें हिस्सा भी लेते हैं तो इससे पेशेवर तौर पर कोई फायदा नहीं होगा।
बिग बॉस 19 के बारे में
पहले बताया गया था कि बिग बॉस 19 का प्रीमियर जुलाई के आखिरी में होगा, लेकिन ताजा जानकारी की मानें तो शो का प्रीमियर अब अगस्त में होगा। हालांकि, अभी डेट रिवील नहीं की गई है। शो के होस्ट सलमान खान जल्दी ही बिग बॉस 19 का प्रोमो शूट करेंगे। जैसा कि पहले बताया गया था कि शो साढ़े 5 महीने तक चलेगा, तो ऐसा नहीं है शो साढ़े 3 महीने का ही होगा। इस बार इसमें सीक्रेट रूम ट्विस्ट भी वापस आ रहा है।
बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स
बता दें कि बिग बॉस 19 के लिए अभी तक जिन प्रतिभागियों के नाम सामने आए हैं, उनमें धीरज धूपर, मिकी मेकओवर, राज कुंद्रा, मुनमुन दत्ता, गौरव तनेजा उर्फ फ्लाइंग बीस्ट, कनिका मान, अपूर्वा मुखीजा उर्फ रिबेल किड, डेजी शाह, हैदराबादी किरक खाला उर्फ प्रिया रेड्डी, अलीशा पंवार, फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू, खुशी दुबे, अरिश्फा खान, शरद मल्होत्रा, तनुश्री दत्ता, पारस कलनावत, ममता कुलकर्णी, मून बनर्जी, शशांक व्यास हैं। हालांकि, इनमें से अभी तक किसी का भी नाम फाइनल नहीं है।