सार
राखी सावंत का पाकिस्तान की दुल्हन बनने का सपना टूट गया, क्योंकि जिस शख्स ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था वो शादी करने से मुकर गया। इसके बाद राखी का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन के नाम से फेमस राखी सावंत (Rakhi Sawant)इन दिनों जमकर लाइमलाइट में बनी हुईं हैं। दरअसल, हाल ही में खबर आई थी कि वे तीसरी बार दुल्हन बनने जा रही हैं। और इस बार वे पाकिस्तान की बहू बनने वाली थीं। हालांकि, उनकी सारी उम्मीदों पर उस वक्त पानी फिर गया, जब शादी के लिए प्रपोज करने वाले एक्टर डोडी खान ने शादी करने से मना कर दिया। शादी टूटने के बाद राखी का दिल टूट गया है, वहीं उनके एक्स पति रितेश उनके मजे ले रहे हैं और खिल्ला उड़ा रहे हैं। रितेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह राखी का मजाक उड़ाते नजर आ रहे थे।
ऐसे उड़ाया रितेश ने राखी सावंत का मजाक
राख सावंत के एक्स पति रितेश का एक वीडियो तेज से सोशल मीडिया पर वायरल रहा है, जिसमें वह राखी का मजाक उड़ाते दिख रहे थे। वीडियो में रितेश जोर-जोर से हंसते नजर आ रहे हैं और बोल रहे है- राखी तेरा दूल्हा तो भाग गया। इतना ही नहीं उन्होंने राखी को चैलेंज करते हुए कहा कि वह कभी पाकिस्तान की बहू नहीं बन सकतीं। रितेश बोले- जब तक मैं जिंदा हूं, राखी तुझे पाकिस्तान की बहू नहीं बनने दूंगा। तू क्या समझती है? मैं ऐसे ही बेवकूफ बैठा हूं? डोडी करेला खान की शादी कभी नहीं हो सकती? डोडी खान और करेला सावंत की शादी नहीं होने दूंगा, ये रितेश सिंह का वादा है। डरपोक दूल्हे को चुनेगी तो यही होगा।
पाकिस्तान की दुल्हन बनने वाली थी राखी सावंत
आपको बता दें कि पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान ने राखी सावंत को शादी के लिए प्रपोज किया था। फिर दूसरे ही दिन वे अपनी बात से मुकर गए और शादी करने से मना कर दिया। इससे रिलेटेट एक वीडियो भी डोडी खान ने शेयर किया और बताया था वे क्यों राखी से शादी नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा था- हम शादी करें शायद लोगों को ये बात स्वीकार नहीं। मुझे कई मैसेज और वीडियोज मिले, जिन्हें में बर्दाश्त नहीं कर पाया और शादी करने का फैसला बदल दिया। साथ ही उन्होंने राखी से वादा भी किया था कि वे उनकी शादी करवाएं और अपने ही किसी भाई से करवाएंगे। डोडी के वीडियो पर राखी ने कमेंट करते हुए दिल टूटने और रोने वाले इमोजी शेयर किए थे।
ये भी पढ़ें...
डेब्यू से BO फोड़ने वाली इस हसीना का बैड लक, दोबारा नहीं दी एक भी HIT
2025 की पहली 100 करोड़ी फिल्म बनी Sky Force, फिसड्डी निकले ये 3 सुपरस्टार