टीवी कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा धोखाधड़ी का शिकार होकर अपनी सारी बचत गंवा बैठे हैं। उन्हें अब नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। इस मुश्किल घड़ी में दोनों भावुक हो गए।

पॉपुलर टीवी कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा इस समय काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। दरअसल हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई और इसमें उन्होंने अपने सारे पैसे गवां दिए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब उन्हें लाइफ में नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। यह सब बताते बताते दोनों कई बार इमोशनल भी हुए।

पूजा बनर्जी का खुलासा

पूजा बनर्जी ने बताया, 'पिछले 2-3 महीने हमारे लिए बेहद मुश्किल भरे रहे हैं और हमें नहीं पता कि आगे क्या होगा। हम एक धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं और हमने बहुत बड़ी रकम खो दी है। अब हमें एक बार फिर शून्य से शुरू करना होगा और हम हार नहीं मानेंगे। हम हार नहीं मानना ​​चाहते। हमने इस धोखाधड़ी में अपनी सारी बचत खो दी है... हमें वापस शून्य पर लाकर खड़ा कर दिया है।' साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो कड़ी मेहनत करने और आगे बढ़ने में हार नहीं मानेंगे। पूजा ने यह भी स्वीकार किया कि उनके पति कुणाल को इस घटना का काफी असर पड़ा है।

हालांकि इस दौरान पूजा और कुणाल ने धोखेबाज की सही पहचान नहीं बताई, लेकिन कपल ने कहा कि वो व्यक्ति उनका करीबी था। कुणाल ने कहा, 'जब आप किसी पर पिछले 3 सालों से भरोसा करते हैं, वो आपके साथ रहा है, आपके घर और परिवार का हिस्सा बन गया है।' इस पर पूजा ने कहा, 'हमें बहुत दुख हुआ है, लेकिन हम इस समय हार नहीं मानना ​​चाहते और इससे और मजबूत होकर बाहर आना चाहते हैं।'

कौन हैं पूजा बनर्जी ?

आपको बता दें पूजा बनर्जी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। वो 'कहानी घर घर की', 'करम अपना अपना', 'कस्तूरी', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'सर्वगुण संपन्न', 'देवों के देव - महादेव', 'कुबूल है', जैसे कई हिट शोज में नजर आई थीं। इसके साथ ही वो 'झलक दिखला जा 7' और 'खतरा खतरा खतरा' जैसे रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया था। वहीं पूजा की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें, तो वो उन्होंने कुणाल वर्मा से साल 2020 में शादी की थी। इसके बाद उन्होंने साल 2021 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। वहीं कुछ समय पहले ही उन्होंने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है।