Tannishtha Chatterjee Stage 4 Breast Cancer: एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी को स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने कैंसर के बारे में बात की और बताया कि वे अपनी बेटी को लेकर चिंतित है।
Tannishtha Chatterjee Stage 4 Breast Cancer: मनोरंजन जगत से लगातार सेलेब्स को कैंसर होने की बात सामने आ रही है। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की स्टेज 2 लीवर कैंसर की सर्जरी हुई है, अब एक और एक्ट्रेस को कैंसर होने की खबर सामने आ रही है। कई फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी (Tannishtha Chatterjee) को स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है। उन्हें इस बीमारी के बारे में 4 महीने पहले पता चल गया था, हालांकि अब उन्होंने इस बारे में एक इटंरव्यू में बात की हैं। इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जैसे उन्हें इस बीमारी का पता चला वे टूट गई थीं, उन्हें अपनी 9 साल की बेटी की चिंता होने लगी थी।
कैंसर से हुआ तनिष्ठा चटर्जी के पिता का निधन
तनिष्ठा चटर्जी ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अपने कैंसर के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि 4 महीने पहले ही उन्हें कैंसर के बारे में पता चला। उन्होंने बताया कि पिछले साल उन्होंने कैंसर की वजह से अपने पिता को खो दिया था। पिता को खोने के सदमे में वे उभर भी नहीं पाई थी कि उन्हें खुद को हुए ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला। इंटरव्यू के दौरान इमोशनल हुई तनिष्ठा ने कहा- 'मेरी जिंदगी में सबकुछ बिखर गया है। लेकिन फिर भी टूटी नहीं क्योंकि मुझे अपनी 70 साल की मां और 9 साल की बेटी को भी देखना है। हालांकि, ऐसे पहली बार हो रहा है कि मैं स्ट्रॉन्ग बनने के बाद भी थका का महसूस कर रही हूं। जब मुझे कैंसर का पता चला तो मैंने सोचा कि मेरे साथ ही ऐसा क्यों हुआ, मैंने क्या गलत किया था'।
इसलिए बेटी को भेज दिया अमेरिका
तनिष्ठा चटर्जी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को बहन के पास अमेरिका भेज दिया है। हालांकि, वो मुझसे दूर नहीं जाना चाहती थी, लेकिन मैं नहीं चाहती थी कि वो मुझे देखे और दुखी हो और उसका बचपन खराब हो। मैं चाहती हूं वो इस बारे में जाने कि उसे इस दुनिया में प्यार करने वाले और भी है।
तनिष्ठा चटर्जी का वर्कफ्रंट
बात तनिष्ठा चटर्जी के वर्कफ्रंट की करें तो वे हिंदी के साथ इंग्लिश फिल्मों का भी हिस्सा रही है। फिल्म देख इंडियन सर्कस के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। उन्होंने फिल्म बस यूं ही, शेडोज ऑफ टाइम, बाहर आना, जल, गुलाब गैंग, मानसून शूटआउट, सिद्धार्थ, भोपाल-प्रेयर फॉर रेन, आई लव न्यू ईयर, गौर हरी दास्तान, बियोंड द क्लाउड जैसी फिल्मों में काम किया है। इस साल आई फिल्म द स्टोजीटेलर में वे नजर आई थी।