फिल्म प्रोड्यूसर श्याम सुंदर डे ने टीवी कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा पर गोवा में अपहरण और फिरौती मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस में शिकायत दर्ज, जांच जारी।

पॉपुलर बंगाली फिल्म प्रोड्यूसर श्याम सुंदर डे ने टीवी के जाने माने कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि इस कपल ने उन्हें गोवा में किडनैप करा और उनसे लाखों रुपए ऐंठने की कोशिश की। यहां तक कि श्याम ने इसकी शिकायत पुलिस में भी दर्ज करवाई है।

श्याम सुंदर डे का खुलासा

श्याम सुंदर डे ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'ये घटना तब हुई जब मैं अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गोवा गया था। मेरा परिवार पांच दिन बाद घर लौट आया, लेकिन मैं काम की वजह से वहीं रुक गया। फिर जब मैं गोवा में घूम रहा था, तब एक ब्लैक जगुआर ने मेन रोड पर मेरी गाड़ी को रोक दी। फिर उसमें से दो आदमी नीचे उतरे, मेरे पास आए और जबरदस्ती वो मुझे कार से बाहर निकालने लगे। पहले तो मैंने मना कर दिया, लेकिन फिर मैंने देखा कि उस कार में पूजा बनर्जी थीं। पूजा को देखकर मैं कार से बाहर निकल आया, जिसके बाद मुझे एक विला में ले जाया गया। मैं 1 जून से 4 जून तक विला में रहा। मुझे वहां से जाने की अनुमति नहीं थी। हर दिन मैंने पूजा और कुणाल को समझाने की कोशिश की; मैंने उन्हें याद दिलाया कि हम परिवार की तरह हैं। मैंने उनसे ऐसा न करने की विनती भी की, लेकिन मुझे केवल धमकियां ही मिलीं। यहां तक कि उन लोगों ने मेरा फोन तक छीन लिया था। '

श्याम सुंदर डे ने ऐससे बचाई अपनी जान

श्याम सुंदर डे ने आगे बताया, 'उन लोगों ने जब मुझे एक फोन दिया, जिससे मैं पैसे ट्रांसफर कर सकूं। तब धीमे से मैंने अपनी पत्नी को अपनी लोकेशन भेजी और बाथरूम में चुपके से एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया और उसे भेज दिया। इसके बाद वो लोग मुझे प्रॉपर्टी के कागजात पर साइन करने के लिए कहने लगे। तब मुझे लगा कि यह मामला बहुत आगे बढ़ गया है। इसके बाद मेरी पत्नी पुलिस के पास पहुंची और उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुझे 4 जून को विला से बचाया।' आपको बता दें पूजा, कुणाल और उनके बिजनेस पार्टनर पीयूष कोठारी पर बीएनएस की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें अपहरण, जबरन वसूली, आपराधिक धमकी और गलत तरीके से बंधक बनाना शामिल है। हालांकि, अभी तक पूजा और कुणाल ने इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।