राजीव खंडेलवाल ने कास्टिंग काउच और बॉलीवुड में बाहरी लोगों के संघर्षों पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने दबाव का सामना किया और अपनी शर्तों पर काम करने का फैसला किया।
'आमिर' और 'टेबल नंबर 21' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर राजीव खंडेलवाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री में हो रहे कास्टिंग काउच के बारे में बात की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी चर्चा की कि इस इंडस्ट्री में एक आउटसाइडर के लिए काम कर पाना कितना मुश्किल होता है।
राजीव खंडेलवाल का खुलासा
राजीव ने कहा, 'इसे संभालना बहुत मुश्किल भी हो सकता है और बहुत आसान भी। आपको पहचानना होगा कि आप कौन हैं, जितनी जल्दी आप पहचान लेंगे कि आप कौन हैं और आप क्या बनना चाहते हैं, उतना ही यह आसान हो जाएगा। क्या मैं साम दाम दंड भेद करके सफलता की कामना करना चाहता हूं? या मैं वो व्यक्ति हूं जो यह सब करके कोई खुशी नहीं पाता?
राजीव खंडेलवाल ने की कास्टिंग काउच के बारे में बात
इन चीजों से लड़ना काफी मुश्किल है, और अगर आप जानते हैं कि आप कौन हैं तो यह आसान है। मैंने उस शख्स से तुरंत कहा था कि सॉरी सर, मुझसे नहीं मिलेगा आपको। उस समय मेरे दिमाग में यह ही चल रहा था कि क्या यह शख्स मेरी किस्मत लिखेगा? फिर मैंने सोचा सॉरी बॉस, आप मेरा भविष्य नहीं लिखेंगे, मैं अपनी किस्मत खुद लिखूंगा। मैं किसी एक व्यक्ति को महत्व नहीं देता कि वो मेरी जिंदगी बना देगा या बिगाड़ देगा।' राजीव के इस खुलासे को सुनकर सभी काफी हैरान हो गए हैं।
आपको बता दें राजीव खंडेलवाल ने अपना करियर टीवी से शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने फिल्मों और वेब सीरीज में कदम रखा था। राजीव की एक्टिंग के लोग खूब दीवाने हैं। राजीव को आखिरी बार आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित एक मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज में देखा गया था, जिसमें साईं ताम्हणकर भी लीड रोल में थीं थीं। इसका प्रीमियर 31 जनवरी को जियो हॉटस्टार पर हुआ था।