सार
Parth Samthaan confirms exit from CID 2: टीवी के पॉपुलर एक्टर पार्थ समथान इस समय सीआईडी 2 में एसीपी आयुष्मान की भूमिका निभा रहे थे। हालांकि, लोगों उन्हें इस शो में कुछ खास पसंद नहीं कर रहे थे। वहीं अब एक इंटरव्यू में बात करते हुए पार्थ ने खुलासा किया है कि वो अब इस शो को छोड़ने वाले हैं। वहीं इसके पीछे का कारण उन्होंने अपने वर्क कमिटमेंट्स को बताया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दर्शकों की डिमांड की वजह से एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम इस शो में वापसी करने वाले हैं।
पार्थ समथान का शो में था गेस्ट रोल
पार्थ समथान ने शो के बारे में बात करते हुए कहा, ‘सीआईडी जैसे कल्ट शो का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है, भले ही मैं इस शो में थोड़े समय के लिए ही क्यों न हो। मैं इस शो में कुछ एपिसोड के लिए ही शामिल हुआ था। शो में मेरा गेस्ट रोल था, लेकिन बाद में इसे कुछ महीनों के लिए बढ़ा दिया गया। शुरुआत में, हम इस पर कोई पुष्टि नहीं कर सके, क्योंकि इससे शो का एक्साइटमेंट खराब हो जाता। वहीं अब शो में शिवाजी सर की वापसी होने वाली है। उस मोल के बारे में अब जल्द ही एक ट्विस्ट आने वाला है। वैसे भी, मेरे पास कई वर्क कमिटमेंट्स हैं, इसलिए मैं लंबे समय तक इस शो का हिस्सा नहीं रह पाया, लेकिन हां, मैं जितने समय भी शो में काम किया, उतने समय लोगों ने हमें बहुत प्यार दिया। इसके लिए मैं दिल से आभारी हूं।’
आपको बता दें CID का दूसरा सीजन दिसंबर 2024 में प्रीमियर हुआ था। आप इसे SonyLiv पर देख सकते हैं। वहीं पार्थ की बात करें तो वो टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं। वो कसौटी जिंदगी 2 और कैसी ये यारियां जैसे टीवी शोज में दिखाई दे चुके हैं।