सार

अनुपमा शो छोड़ने की अफवाहों पर मनीष गोयल ने चुप्पी तोड़ी। रूपाली गांगुली से अनबन की खबरों को झूठा बताया और शो में बने रहने की बात कही।

Anupamaa actor Manish Goel on leaving show: रूपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहता है। दरअसल पहले भी कई सेलेब्स इस शो को छोड़ चुके हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि शो में राघन की भूमिका निभाने वाले मनीष गोयल इस शो को अलविदा कहने वाले हैं। इसके पीछे का कारण रुपाली गांगुली और उनके बीच हो रहे मतभेद बताया जा रहा है। ऐसे में अब मनीष ने खुद इस पर रिएक्ट करते हुए पूरी सच्चाई बताई है।

मनीष गोयल का खुलासा

मनीष गोयल ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'यह पूरी तरह गलत है। रूपाली और मेरी जान-पहचान कोई नई नहीं है। मैं उन्हें तब से जानता हूं जब मैं मुंबई आया था। हम पहले भी तीन बार साथ काम कर चुके हैं और यह हमारा साथ में चौथा प्रोजेक्ट है। आमतौर पर कहा जाता है कि बिना चिंगारी के आग नहीं लगती, लेकिन इस मामले में न तो कोई चिंगारी है और न ही आग। मुझे समझ नहीं आता कि लोग इस तरह की अफवाहें क्यों फैलाते हैं। इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। जब किसी एक्टर का कैमियो रोल बढ़ा दिया जाता है, तो यह उनके लिए एक अच्छा अवसर होता है, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता, तब भी यह ठीक है, क्योंकि आपको पहले से ही इस बारे में जानकारी दे दी जाती है। फिलहाल मैं शो नहीं छोड़ रहा हूं, और लीप को लेकर भी अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है।' हालांकि, अब देखना खास होगा कि शो में लीप आएगा या नहीं। 

आपको बता दें पहले भी अनुपमा शो को कई सेलेब्स छोड़ चुके हैं, जैसे मुस्कान भामने, सुधांशु पांडे, पारस कलनावत, मदसा शर्मा, निधि शाह जैसे सेलेब्स का नाम शामिल है। हालांकि, ऐसी अफवाहें थीं कि सुधांशु पांडे ने इस शो को रूपाली गांगुली की वजह से छोड़ा था।