- Home
- Entertainment
- TV
- Panchayat Season 4: ‘विकास’ के लिए आसान नहीं था पंचायत तक का सफर, पत्रकारिता छोड़ बने एक्टर
Panchayat Season 4: ‘विकास’ के लिए आसान नहीं था पंचायत तक का सफर, पत्रकारिता छोड़ बने एक्टर
पंचायत के 'विकास' यानी चंदन रॉय ने एक्टिंग में आने से पहले लंबा स्ट्रगल किया है । वे प्रतिष्ठित समाचार पत्र में काम करते थे। पत्रकारिता छोड़कर एक्टिंग में करियर बनाने वाले चंदन रॉय ने पंचायत में अपनी अलग पहचान बनाई। जानिए उनके संघर्ष से सफलता का सफर।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘पंचायत’ का चौथा सीजन भी हिट हो गया है। इस सीरीज ने अपने हर किरदार बराबर स्क्रीन टाइम दिया है। वहीं हर चरित्र को रियलस्टिक गढ़ा है कि वो हमारे अपने जैसे लगते हैं।
पंचायत वेब सीरीज में प्रधान जी, सेक्रेटरी जी, उपप्रधान प्रहलाद चाचा, रिंकी, मंजू देवी, भूषण कुमार, बिनोद- सभी ने अपनी छाप छोड़ी है। इन सबके बीच एक और किरदार है जो लो प्रोफाइल होते हुए भी लोगों के जेहन में बस गया है। वो है सेक्रेटरी जी का भरोसेमंद सहायक ‘विकास’!
विकास का किरदार निभाने वाले एक्टर चंदन रॉय अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। ‘पंचायत’ वेब सीरीज ने उन्हें लोगों के बीच पॉप्युलर बना दिया है। वे पटना के रहने वाले हैं, बहुत स्ट्रगल करके उन्होंने मुंबई तक का सफर तय किया है।
चंदन रॉय ने ANI पॉडकास्ट के साथ अपनी स्ट्रगल की कहानी बयां की है। वे आज भी पटना से बहुत मोहब्बत करते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें टीनऐज में इस बात का अंदेशा हो गया था कि वे एक्टिंग करने के लिए ही पैदा हुए हैं।
चंदन ने IIMC (Indian Institute of Mass Communication) से रेडियो और टेलीविजन की पढ़ाई की। उन्हें नौकरी भी मिल गई, लेकिन एक्टिंग का कीड़ा उनके अंदर था, जो उन्हें चैन से नौकरी नहीं करने दे रहा था। इसके बाद वे जर्नलिस्ट की नौकरी छोड़कर मुंबई पहुंच गए।
चंदन रॉय चूना (2023 वेब सीरीज), शहर लखोट (2023, वेब सीरीज), गुलमोहर (2023, फिल्म), सनक (2021 फिल्म) में काम कर चुके हैं। हालांकि उन्हें असली पहचान पंचायत वेब सीरीज ने ही दिलाई है।