- Home
- Entertainment
- TV
- OTT This Week: इस हफ्ते होगा एंटरटेनमेंट का धमाका, ये 7 मूवी-सीरीज होंगी रिलीज
OTT This Week: इस हफ्ते होगा एंटरटेनमेंट का धमाका, ये 7 मूवी-सीरीज होंगी रिलीज
जुलाई में OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई रोमांचक फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं, जिनमें 'बैलार्ड', 'जियाम', 'ट्रेनव्रेक', 'ब्रिक', 'आप जैसा कोई', 'स्पेशल ऑप्स 2 और 'निर्वेत्ता' शामिल हैं। एक्शन, थ्रिलर और रोमांस से भरपूर ये रिलीज दर्शकों को बांधे रखेंगी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

बैलार्ड
हॉलीवुड फिल्म 'बैलार्ड' 9 जुलाई से अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाली है। इस हॉलीवुड फिल्म को देखने के लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
जियाम
एक्शन हॉरर फिल्म 'जियाम' 9 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। एक्शन फिल्मों के शौकीनों को यह फिल्म काफी अच्छी लगेगी। इसकी कहानी सिंग के ईर्द-गिर्द घूमती है, जो पेशे से मॉय थाई फाइटर है।
ट्रेनव्रेक: द रियल प्रोजेक्ट एक्स
डॉक्यूमेंट्री 'ट्रेनव्रेक: द रियल प्रोजेक्ट एक्स' 8 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस बार इसमें कई ऐसी चीजें होंगी, जो आपके होश उड़ा देंगी।
ब्रिक
फिल्म ब्रिक 10 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसमें काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं। इसकी कहानी है एक ऐसी दीवार की है, जो अपने अंदर कई रहस्यों को समेटे हुए है।
आप जैसा कोई
फिल्म 'आप जैसा कोई' में आर माधवन और फातिमा सना शेख लीड रोल में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से लोग इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये एक ऐसे शख्स की कहानी जिसकी एक लड़की से अरेंज मैरिज के जरिए मुलाकात होती है और फिर उसे उससे प्यार हो जाता है। हालांकि, उनके बीच उम्र का अंतर होता है और उनकी सोच भी अलग-अलग है। इसकी वजह से उनके रिश्ते में काफी परेशानियां आती हैं। इस फिल्म में आर माधवन और फातिमा सना के अलावा आयशा रजा मिश्रा, मनीष चौधरी और जैसे नामी सेलेब्स हैं। वहीं इसका निर्माण करण जौहर ने धर्माटिक एंटरटेनमेंट के तहत किया है।
स्पेशल ऑप्स 2
'स्पेशल ऑप्स' के पहले सीजन को खूब पसंद किया गया था। वहीं अब इसका दूसरा सीजन 11 जुलाई से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाला है। इस एक्शन थ्रिलर सीरीज में केके मेनन लीड रोल में हैं। वहीं उनके अलावा करण टक्कर, विनय पाठक, मुजम्मिल इब्राहिम, सैयामी खेर, मेहर विज, ताहिर राज भसीन और प्रकाश राज भी सीरीज का हिस्सा हैं।
निर्वेत्ता
मलयालम फिल्म 'निर्वेत्ता' 11 जुलाई से सोनी लिव पर स्ट्रीम होने वाली है। इस फिल्म में साउथ अभिनेता टोविनो थॉमस लीड रोल में हैं।