Salman Khan Film Battle of Galwan Shooting: सलमान खान ने जब से अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान (Battle of Galwan) लुक शेयर किया है, तभी से फैन्स उत्साहित और इससे जुड़ी अपडेट्स जानना चाहते हैं। इसी बीच मूवी से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। बता दें कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है और इससे जुड़ी पूरी अपडेट सामने आई है। डायरेक्टर अपूर्व लाखिया की इस फिल्म में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई लड़ाई की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में सलमान के साथ चित्रागंदा सिंह (Chitrangda Singh) लीड रोल में हैं। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।

कब शुरू होगी सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग

सलमान खान जल्द ही अपनी अगली फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया करेंगे और इसमें सलमान खान और चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में होंगे। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू होगी और नवंबर 2025 तक इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। सलमान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से 4 जुलाई को फिल्म का पोस्टर जारी किया था। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग 3 अगस्त से मुंबई में शुरू होगी। फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई के महबूब स्टूडियो में शुरू होगा, जिसका कुछ हिस्सा शहर के बाहरी इलाकों में होगा। FWICE के महासचिव अशोक दुबे ने शूटिंग की डेट की पुष्टि की। उन्होंने कहा- शेड्यूल 3 अगस्त से मुंबई में शुरू होगा और मुख्य रूप से मुंबई में ही शूट किया जाएगा, लेकिन फिल्म का कुछ हिस्सा लद्दाख में भी शूट किया जा सकता है। सलमान अगस्त से बिग बॉस की शूटिंग भी करेंगे और इसलिए दोनों सेट के बीच आना-जाना लगा रहेगा।

सलमान खान की अपकमिंग फिल्में

सलमान खान की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बता करें तो फिलहाल उनका पूरा फोकस फिल्म बैटल ऑफ गलवान पर है। इसी फिल्म के साथ वे टीवी के रिललिटी शो बिग बॉस 19 को भी होस्ट करते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले सलमान बिग बॉस 19 की प्रोमो जुलाई के आखिरी में शूट करेंगे। बिग बॉस के नए सीजन 19 अगस्त में प्रीमियर होगा। वहीं, इसी साल आई सलमान की फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। रश्मिका मंदाना के साथ वाली उनकी ये फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई।