सार
Kaun Banega Crorepati 17: टीवी का पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति साजन 17' कई दिनों से चर्चा में है। दरअसल खबरें आ रही थीं कि अमिताभ बच्चन अब इस शो को होस्ट नहीं करेंगे। वहीं कहा यह भी जा रहा था कि सलमान खान ने बिग बी को रिप्लेस कर दिया है। हालांकि, इस खबर पर किसी भी तरह की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई थी। वहीं अब सोनी टीवी के एक करीबी सोर्स ने इस बारे में खुलकर बात की है और पूरी सच्चाई बताई है।
कौन होस्ट करेगा KBC 17 को होस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनी टीवी के एक करीबी सोर्स ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'यह खबरें फेक हैं। कौन बनेगा करोड़पति बिग बी के बिना अधूरा है। इस शो से उन्हें हटाया नहीं जा सकता है।' साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इस शो की शूटिंग जुलाई से शुरू होगी। वहीं इसे अगस्त से प्रीमियर किया जाएगा। आपको बता दें कुछ समय पहले ही शो के मेकर्स ने एक पोस्ट और टीजर वीडियो शेयर किया था, जिसमें अमिताभ बच्चन नजर आए थे।
साल 2000 से केबीसी को होस्ट कर रहे हैं अमिताभ बच्चन
हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि शो में सलमान खान, अमिताभ बच्चन की जगह लेने वाले हैं। उन्हें इस लिए चुना गया है क्योंकि उनका छोटे पर्दे की ऑडियंस के साथ अच्छा कनेक्ट है। वहीं इन खबरों को सुनकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। लोगों का कहना है कि वो क्विज शो केबीसी में अमिताभ बच्चन के अलावा किसी को नहीं देख सकते हैं। आपको बता दें अमिताभ बच्चन ने केबीसी का पहला सीजन तीन जुलाई साल 2000 में होस्ट किया था, तब से आज तक वो इस शो को होस्ट कर रहे हैं। बता दें बिग बी ने केबीसी 16 के लिए 5 करोड़ रुपए फीस वसूली थी।