सार

बेरोजगार दोस्तों की कहानी, एक ओइजा बोर्ड और एक भूतनी! कपकपी, हंसी और डर से भरपूर फिल्म। क्या होगा इनका अंजाम?

श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की हॉरर कॉमेडी ड्रामा फिल्म कपकपी दुनियाभर में रिलीज हो गई है। जब से इसका ट्रेलर आया था, तब से लोग इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे थे। यह फिल्म मलयालम ब्लॉबस्टर फिल्म रोमांचम का हिंदी रीमेक है। ऐसे में आइए जानते हैं कैसी है यह फिल्म..

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म कपकपी की कहानी छह ऐसे दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बेरोजगार हैं, पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं और लाइफ में काफी कन्फ्यूज होते हैं। ये सभी एक ही किराए के मकान में रहते हैं और अपनी बेकार सी रोजमर्रा की जिंदगी में उलझे रहते हैं। एक दिन इस ग्रुप का लीडर मनु (श्रेयस तलपड़े) एक कैरम बोर्ड को मजाक-मजाक में ओइजा बोर्ड की तरह इस्तेमाल करने का फैसला करता है। वो इस बोर्ड के जरिए एक आत्मा, अनामिका, को बुलाने की कोशिश करता है। यह सब एक खेल में शुरू होता है, वो धीरे-धीरे डरावनी हकीकत में बदलने लगता है, क्योंकि सचमुच अनामिका नाम की एक भूतनी वहां आ जाती है।

इसके बाद कहानी एक हॉरर-कॉमेडी की दिलचस्प राह पकड़ती है, जिसमें डर और हंसी का अजीब कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। इसी दौरान कबीर (तुषार कपूर) की एंट्री होती है, जो मनु का पुराना दोस्त होता है। कबीर तो सिर्फ आराम करने और सोने के इरादे से घर आता है, लेकिन वो घर में सोने आता है, लेकिन इस भूत प्रेत से भरी पार्टी का हिस्सा बन जाता है। इसके बाद कहानी में क्या-क्या ट्विस्ट आते हैं, यह देखने के लिए आपको नजदीकी सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखना होगा।

कैसी है फिल्म की स्टारकास्ट?

फिल्म कपकपी की स्टारकास्ट बात करें, तो इसमें श्रेयस की कॉमिक टाइमिंग लाजवाब है। वहीं तुषार कपूर अपनी कॉमेडी से फिल्म में चार चांद लगाए हैं। इसके अलावा फिल्म में सिद्धी इदनानी, सोनिया राठी, इशिता राज शर्मा, जाकिर हुसैन सहित कई स्टार्स हैं, जिन्होंने लाजवाब काम किया है।

ऐसे में अगर आपको कॉमेडी और हॉरर फिल्म पसंद है, तो आपको इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए। हम इस फिल्म को 3.5 स्टार देते हैं।