- Home
- Entertainment
- TV
- 'मैं शॉक्ड जरूर हूं लेकिन...' कैफे पर ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद कपिल शर्मा का पहला रिएक्शन
'मैं शॉक्ड जरूर हूं लेकिन...' कैफे पर ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद कपिल शर्मा का पहला रिएक्शन
kapil sharma reaction on kaps cafe firing: कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैप्स कैफे पर गुरुवार को फाइरिंग की गई। कैफे पर हुए फाइरिंग के बाद कपिल शर्मा का पहला रिएक्शन सामने आया है। आपको बता दें कि कपिल ने हाल ही में कनाडा में कैफे खोला था।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में कनाडा में एक शानदार कैफे ओपन किया था,जिसका नाम उन्होंने कैप्स कैफे रखा है। हालांकि, बीती शाम इस पर गोलीबारी की गई, जिससे वे काफी सदमे में है।
कपिल शर्मा ने कनाडा वाले कैफे पर हुई गोलाबारी के बाद स्टेटमैंट जारी किया है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा- हमने कैप्स कैफे डिलिशयस कॉफी और सभी कम्युनिटी को साथ लाने और सबकी खुशी के लिए ओपन किया था।
कपिल शर्मा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा- हालांकि, हमारे उस सपने के साथ जो कुछ भी वो दिल दहला देने वाला है। मैं शॉक्ड हूं, लेकिन हिम्मत नहीं हारी है। हम इससे उभरने की कोशिश कर रहे हैं।
कपिल शर्मा ने सभी के समर्थन के लिए आभार माना। उन्होंने कहा ये कैफे आपके उस विश्वास के कारण ही खड़ा हुआ है, जिसका सपना हम सबने मिलकर देखा और बनाया है।
कपिल शर्मा ने जोश दिखाते हुए लिखा- आइए हिंसा के खिलाफ दृढ़ता से खड़े होकर सुनिश्चित करें कि कैप्स कैफे गर्मजोशी के साथ कम्युनिटी में अपनी जगह बनाकर रहेगा। कैप्स कैफे की तरफ से सभी का धन्यवाद। जल्दी ही बेहतर माहौल के साथ फिर मुलाकात होगी।
बता दें कि कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैप्स कैफे पर गुरुवार को खालिस्तान आतंकियों द्वारा हमला किया गया था और करीब 9 राउंड फायरिंग की थी। हालांकि, इस हमले में कैफे में मौजूद किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ था।
कपिल शर्मा के कैफे पर हुए हमले पर सरे पुलिस सर्विस (एसपीएस) ने कहा कि गुरुवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 1.50 बजे एक कॉल आया था। पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची थी। पुलिस को पता चला था कि गोलीबारी बिजनेस को नुकसान पहुंचाने के लिए चलाई गई थीं। गोलीबारी के वक्त सभी स्टाफ मेंबर्स कैफे में मौजूद थे।
कपिल शर्मा के कैफे पर हुए हमले को लेकर एसपीएस ने कहा कि जांच जारी है और अन्य घटना से इसके संबंध होने की आशंका है। वैंकूवर सन की मानें तो पुलिस के पास अभी तक संदिग्ध की जानकारी नहीं है और गोलीबारी का मकसद का भी पता नहीं चल पाया है।
कपिल शर्मा ने कनाडा में कैप्स कैफे हाल ही में खोला था। उन्होंने कैफे की कुछ फोटोज भी शेयर की थी। बता दें कि इस कैफे में खाने-पीने की हर चीज की कीमत 500 रुपए है।