जैस्मीन भसीन को उनके लेटेस्ट वीडियो में लिप सर्जरी के आरोपों पर ट्रोल किया गया। जैस्मीन ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा, 'इंजेक्शन नहीं, फिल्टर है!'
jasmin bhasin slams trollers: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल जैस्मीन ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट की था, जिसे देखने के बाद लोगों ने उन पर अपर लिप इंजेक्शन या लिप सर्जरी करवाने का आरोप लगाने लगे। यह सब देखकर जैस्मीन इस बार चुप नहीं रहीं और उन्होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल इस ड्रामा की शुरुआत 18 जून को हुई जब जैस्मीन भसीन ने अमिताभ बच्चन और जया प्रदा की फिल्म 'इंतहा हो गई इंतजार की' के एक मशहूर गाने पर लिप-सिंक करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए जैस्मीन ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे बर्थडे में महज 10 दिन बाकी हैं।' ऐसे में इस वीडियो को देखकर जैस्मीन के फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की। वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते हुए कहने लगे, 'जैस्मीन ने ऊपरी होंठों में इंजेक्शन लगाया है।' इसका करारा जवाब देते हुए जैस्मीन ने लिखा, 'इंजेक्शन नहीं, फिल्टर'। इसके साथ लाफिंग इमोजी भी बनाया है।
जैस्मीन ने लिप सर्जरी करवाने पर ऐसे दी थी सफाई
आपको बता दें अप्रैल में जैस्मीन ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा था, बोटॉक्स या किसी भी सर्जरी कराने में गलत क्या है? हर किसी का अपना शरीर, अपना चेहरा, अपनी जरूरतें होती हैं। जो कोई भी कुछ करवाना चाहता है, उसे ऐसा करने की आजादी होनी चाहिए। हाल ही में, मेरा नाम भी इससे जुड़ गया था। मुझे इंस्टाग्राम पर मेरी एक तस्वीर और वीडियो के नीचे बहुत सारे कमेंट्स मिले थे, जिसमें कहा गया था, 'जैस्मीन ने अपने होंठ बनवाए हैं', 'जैस्मीन ने कुछ करवाया है', वगैरह, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। दरअसल, एक घटना की वजह से मेरे होंठ सूज गए थे और उस दिन मेकअप आर्टिस्ट ने मेरे होंठों पर बहुत ज्यादा ओवरलाइन कर दिया था। जो मुझे उस समय वाकई पसंद आया था, क्योंकि इंस्टाग्राम फिल्टर पर भी होंठ थोड़े मोटे दिखते हैं, लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि यह लुक मेरे चेहरे पर सूट नहीं कर रहा था। यह सिर्फ ओवर-लाइनिंग थी और इसलिए सभी ने मान लिया कि मैंने कुछ करवाया है।'