सार

इंडियन आइडल 12 विजेता पवनदीप राजन के एक्सीडेंट के बाद उनकी हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। आईसीयू से उनकी मुस्कुराती हुई तस्वीर सामने आई है, जिससे फैन्स को राहत मिली है।

Pawandeep Rajan Health Update: इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के विनर और फेमस सिंगर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) का हाल ही में भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था। हादसे के बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया था, जहां उनका इलाज चला। बताया जाता है कि एक्सीडेंट के बाद उनकी हालत काफी गंभीर थी। इस हादसे की खबर सुनते ही उनके फैन्स परेशान हो गए थे और उनके जल्दी ठीक होने दुआ मांग रहे थे।  हालांकि, ताजा जानकारी जो सामने आई है, उसे सुनने के बाद फैन्स का उत्साह सामने आसमान पर पहुंच गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो पवनदीप को होश आ गया है और अब वे पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं। इतना ही नहीं होश में आने पर पवनदीप की पहली फोटो भी सामने आई है। इस फोटो में पवनदीप आईसीयू के बैड पर लेटे हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।

कब हुआ था पवनदीप राजन का एक्सीडेंट

आपको बता दें कि पवनदीप राजन का 5 मई को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पास कार एक्सीडेंट हो गया था। खबरों की मानें तो उनकी कार का कंट्रोल बिगड़ गया था, जिसकी वजह से वो सड़क किनारे खड़े एक कैंटर ट्रक से टकरा गई थी। इस हादसे में उनकी गाड़ी बुरी तरह से डैमेज हो गई थी और पवनदीप के साथ-साथ अन्य दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एक्सीडेंट के बाद प्राथमिक उपचार कर पवनदीप को तुरंत दिल्ली के अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। डॉक्टरों ने बताया था कि इस एक्सीडेंट में उनके दोनों पैर और एक हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। हालांकि, अब वे ठीक है। उनके चेहरे पर हल्की सूजन है, जो धीरे-धीरे कम हो जाएगी।

कौन हैं पवनदीप राजन?

आपको बता दें कि पवनदीप राजन उत्तराखंड के रहने वाले हैं। 2021 में देशभर में पहचान मिली थी, जब पवन ने टीवी के मोस्ट वॉच शो इंडियन आइडल 12 का खिताब जीता था। शो के पूरे सीजन में उन्होंने अपनी आवाज का जादू चलाया, जिसे काफी पसंद भी किया गया। विनर बनने के बाद उन्होंने वेब सीरीज 1962: द वॉर इन द हिल में आवा दी है। उनके अभी तक फुर्सत, मंजूर दिल और तेरे बगैर जैसे म्यूजिक वीडियोज भी मार्केट में आ चुके हैं।