टीवी क्वीन एकता कपूर और उनके पिता जितेंद्र ने वर्ली स्थित अपना लग्जरी अपार्टमेंट बेच दिया है। जून 2017 में 11.52 करोड़ में खरीदा गया यह अपार्टमेंट अब 12.25 करोड़ में बिका है।
टीवी और बॉलीवुड फिल्ममेकर एकता कपूर और उनके पिता दिग्गज बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र कपूर ने मुंबई के वर्ली में स्थित में अपना एक लग्जरी अपार्टमेंट बेच दिया है। इसे जितेंद्र और एकता कपूर ने जून 2017 में 11.52 करोड़ रुपए में खरीदा था। हालांकि, अब इससे उन्हें बेचकर काफी फायदा हुआ है।
एकता-जितेंद्र ने इतने करोड़ में बेची प्रॉपर्टी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओमकार 1973 वर्ली वर्ली को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी लिमिटेड के टावर में स्थित 2,149 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। खास बात यह है कि इसमें दो कार पार्किंग है। जानकारी के अनुसार यह सौदा 8 जून, 2025 को हुआ है। इसे एकता और उनके पिता ने 12.25 करोड़ रुपये में बेचा है। ऐसे में उन्हें इस सौदे में उन्हें 73 लाख का फायदा हुआ है। ऐसे में लोगोंं का कहना है कि इतने में तो आम आदमी एक नहीं बल्कि कई घर खरीद ले।
एकता - जितेंद्र ने बेची थी 855 करोड़ की प्रॉपर्टी
आपको बता दें जितेंद्र कपूर, जिनका असली नाम रवि अमरनाथ कपूर है, ने अपने अंधेरी में एक बड़ी जमीन को 855 करोड़ रुपए में बेचा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइट पर वर्तमान में बालाजी आईटी पार्क है। एनटीटी ग्लोबल डेटा सेंटर और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जिसे पहले नेटमैजिक आईटी सर्विसेज के नाम से जाना जाता था, ने जमीन को खरीदा है। उन्होंने बताया कि कंपनी क्लाउड समाधान, होस्टिंग, डेटा प्रबंधन, साइबर सुरक्षा और एप्लिकेशन विकास जैसी कई तरह की टेक्नोलॉजी सर्विसेस को प्रदान करती है।
एकता कपूर हैं इतने करोड़ की मालकिन
एकता कपूर एक भारतीय टीवी और फिल्म निर्माता हैं। साथ ही वो बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर जितेंद्र की बेटी हैं। उनका टीवी इंडस्ट्री में बड़ा योगदान है। वो कई हिट शोज दे चुकी हैं। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की नवंबर 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक, एकता कपूर की अनुमानित कुल संपत्ति करीब 95 करोड़ रुपये है। वहीं उनकी मंथली इनकम लगभग 2.8 करोड़ रुपए है, जबकि सालाना इनकम करीब 30 करोड़ रुपए के आसपास है। पिछले कुछ सालों में उनकी संपत्ति में अनुमानित तौर पर 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके साथ-साथ वो ओटीटी से भी खूब कमाई कर रही हैं।