सार
टीवी पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने अपने हालिया यूट्यूब व्लॉग में पहलगाम में हुए चौंकाने वाले आतंकी हमले के बारे में बात की। साथ ही बातचीत के दौरान उन्होंने धर्म के नाम पर हत्या करने वाले आतंकवादियों की निंदा की। दीपिका, जिन्होंने अभिनेता शोएब इब्राहिम से शादी की है, ने साझा किया कि इस्लाम सहित कोई भी धर्म हत्याओं का महिमामंडन नहीं करता है। इसके साथ ही हमले पर दुख व्यक्त करते हुए दीपिका ने सभी से शांति से रहने का आग्रह किया।
दीपिका कक्कड़ का फूटा गुस्सा
दीपिका कक्कड़ ने कहा, 'जितना मैं इस्लाम को समझती हूं, मैं पूरी ईमानदारी से कह सकती हूं, यह कोई ईमान वाला इंसान कर ही नहीं सकता। वो धर्म के नाम पर किसी की हत्या नहीं करेंगे, चाहे इस्लाम कोई भी हो, कोई भी धर्म किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति को मारना नहीं सिखाता। हम सभी को सद्भाव में रहना और एक-दूसरे का सम्मान करना सिखाया जाता है, जो लोग ऐसी चीजें कर रहे हैं, वो किसी धर्म का पालन नहीं कर रहे हैं, वो केवल आतंकवादी हैं।'
हमले वाली दिन ही कश्मीर से लौटीं हैं दीपिका कक्कड़
आपको बता दें कि दीपिका कक्कड़ हाल ही में अपने पति शोएब के साथ कश्मीर में घूमने गई थीं। वो पहलगाम में आतंकी हमले की सुबह ही वहां से लौटी थीं। इसी व्लॉग में दीपिका ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'जब हम दिल्ली पहुंचे, तब हमें पहलगाम आतंकी हमले के बारे में पता चला। हमें बस इतना पता था कि कुछ हुआ है, लेकिन दिल्ली पहुंचने के बाद हमें स्थिति की गंभीरता का पता चला। भयानक कहूं या दर्दनाक, इस घटना ने हमें पूरी तरह से हिला के रख दिया है। मैंने जो वीडियो देखे, जब भी मैं महिलाओं और बच्चों के वीडियो देखती हूं, तो वो सीन मेरी आंखों के आस पास घूमने लगता है। जिन लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया, जिन बच्चों और महिलाओं ने अपने पिता और पति को खो दिया, हम कभी ऐसा महसूस नहीं कर सकते, हम सिर्फ एक अफसोस और गुस्सा जता सकते हैं। जिन 4 लोगों का स्केच सामने आया है, उनके साथ-साथ इस हमले में मौजूद सभी लोगों का बुरा हाल होना चाहिए, जैसे ये बेचारी फैमिली तड़प रही हैं, वैसे ही वो तड़पें। हर एक दर्द को महसूस करें।'