Anupamaa में नया ट्विस्ट! शो में मिलेगी इस शख्स की लाश, उड़ेंगे सबके होश
ख्याति की बेइज्जती के बाद वो घर छोड़ देती है। पुलिस को एक लाश मिलती है, जिसे देखकर सब घबरा जाते हैं। अनुपमा ख्याति को ढूंढ लेती है, लेकिन ख्याति ने जहर खा लिया होता है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अनुपमा में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सभी लोग ख्याति की बेइज्जती करते हैं। आर्यन की यह हरकत देखकर पराग और प्रेम गुस्सा हो जाते हैं।
अब शो में दिखाया जा रहा है कि बेइज्जती के बाद ख्याति निकल जाएगी और फूट-फूटकर रोएगी। इस दौरान सभी लोग ख्याति को ढूंढने निकल जाएंगे। इस दौरान प्रेम के पास पुलिस का फोन आएगा कि उन्हें लाश मिलेगी।
यह सुनते ही सभी के होश उड़ जाएंगे। वहीं पराग उस जगह दौड़ते हुए जाएगा और फिर जब वो डेड बॉडी का चेहरा देखेगा, तो उसे पता चलेगा कि वो ख्याति की लाश नहीं है।
दूसरी तरफ रात में अनुपमा, ख्याति को ढूंढ निकालेगी। हालांकि, फिर अनुपमा को पता चलेगा कि ख्याति ने जहर खा लिया है। इसके बाद अनुपमा, ख्याति को हॉस्पिटल लेकर जाएगी।
वहीं प्रेम को जब ख्याति के बारे में पता चलेगा, तो वो अनुपमा को शुक्रिया कहेगी। ऐसे में अब देखना खास होगा कि अब पराग, ख्याति को अपनाता है या नहीं।