Anupamaa Tufaan: शो में यह शख्स करेगा सुसाइड, आएगा यह ट्विस्ट
अनुपमा में ड्रामा जारी! पाखी की बेटी के ड्रग्स केस के बाद अब ख्याति की ज़िंदगी में आया तूफ़ान। क्या आर्यन की बातों से आहत होकर उठाएगी खतरनाक कदम?
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अनुपमा में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा को पता चल गया है कि पाखी की बेटी ईशानी ड्रग्स लेती है। इसके बाद वो उसे खूब फटकार लगाती है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि ख्याति, अनुपमा के साथ रह रही है। ऐसे में प्रेम उसे लेने जाएगा। इसके बाद प्रेम सभी को समझाएगा कि ख्याति ने जो किया वो सही किया। यह सब सुनकर आर्यन को गुस्सा आ जाएगा।
इसके बाद आर्यन, ख्याती को खूब खरी खोटी सुनाने लेगा। यह सब सुनकर ख्याति बुरी तरह टूट जाएगी और बिना किसी को बताएगा घर छोड़कर चली जाएगी और सुसाइड करने का सोचेगी।
वहीं जब यह बात पराग को पता चलेगी, तो वो सदमे में चला जाएगा। वहीं अनुपमा उन लड़कों को पुलिस में पकड़वा देती है, जो ईशानी को ड्रग्स सप्लाई करते थे और ईशानी की ड्रग्स लेने की लत को छुड़वाएगी।
दूसरी तरफ शो में दिखाया जा रहा है कि आर्यन, माही के प्यार में दीवाना हो गया है। ऐसे में माही भी राही से बदला लेने और कोठारी परिवार की बहु बनने के लिए आर्यन को प्यार में फंसाएगी।