सार
सनी देओल ( Sunny Deol), रणदीप हुड्डा और Jatt' की टीम पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है। जालंधर में चर्च में फिल्माए गए विवादित दृश्यों के बाद ईसाई समुदाय ने शिकायत दर्ज कराई है।
FIR Against Sunny Deol Randeep Hooda for Jatt Movie : सनी देओल, रणदीप हुड्डा और जाट के निर्माताओं पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। ईसाई समुदाय ( Christian community ) के कुछ मेंबर की शिकायतों के बाद जालंधर के सदर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। कथित तौर पर ईसाई समुदाय के लोग एक चर्च के अंदर फिल्माए गए हिंसक दृश्यों के खिलाफ हैं ।
जाट टीम के खिलाफ एफआईआर
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक "जालंधर के सदर पुलिस स्टेशन में जाट के लीड एक्टर सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा और डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी और प्रोड्यूसर नवीन यरनेनी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में सेक्शन 299 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दी गई शिकायत में, ईसाई कम्युनिटी के लोगों ने आरोप लगाया है कि चर्च में मारधाड़ के सीन फिल्माए जाने से लोगों की धार्मिक भावनाओं आहत हुई है।फिल्म 'जाट' में ईसा मसीह के सूली पर चढ़ने जैसे सीन भी दिखाए गए हैं।
इस सीन पर है ईसाई समुदाय को आपत्ति
सनी देओल की जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म बीते 8 दिनों से थिएटर में अच्छा कारोबार कर रही है। हालांकि इसमें फिल्माए कुछ एक्शन सीन पर ईसाई समुदाय ने आपत्ति जताई है। कुछ लोगों ने आरोप लगाए हैं कि मूवी में चर्च के अंदर हिंसक सीन फिल्माए गए हैं, वहीं प्रभु यीशू जैसे क्रॉस पर लटके हुए हैं, उसी सीक्वेंस में सीन फिल्माया गया है।
ईसाई समुदाय ने जाट मूवी की आलोचना करते इसका बायकॉट करने की भी अपील की है। दरअसल जाट के एक सीन में रणदीप हुड्डा का किरदार रणतुंगा एक शख्स को वेदी के पास एक क्रूज के नजदीक बेहद खौफनाक तरीके से हिंसा करते हुए दिखाया गया है, इसके बैक ग्राउंड में कुछ लोग प्रेयर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब ईसाई समुदाय का मानना है कि ये यीसू मसीह के साथ हुई हिंसा जैसा सीन है, इससे उनकी फीलिंग्स हर्ट हुई हैं। फिल्म मेकर को ये सीन हटाने चाहिए ।