Anupamaa Set Fire Incident: अनुपमा के सेट पर भीषण आग लगने से पूरा सेट खाक। राजन शाही ने बताया, शूटिंग बंद होने से कोई हताहत नहीं। जांच जारी, अफवाहों से बचें।

Anupamaa Set Fire Incident: टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा के सेट पर आग लग गई, जिसकी वजह से पूरा सेट जलकर खाक हो गया। इस खबर को सुनकर शो के फैंस काफी परेशान हो गए। हालांकि, अब अनुपमा के प्रोडक्शन हाउस शाही प्रोडक्शन ने एक स्टेटमेंट जारी किया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है।

अनुपमा के सेट पर आग लगने की चल रही आग?

राजन शाही ने कहा, 'यह सभी को उस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में सूचित करने के लिए है, जो आज सुबह 'अनुपमा' के सेट पर हुआ। सेट पर आग लग गई, लेकिन ईश्वर की कृपा से किसी को भी चोट नहीं लगी, क्योंकि रविवार को शो की शूटिंग नहीं हुई थी और आज का कॉल टाइम दोपहर बाद का था, इसलिए हादसे के वक्त सेट पर कोई एक्टर या यूनिट मेंबर मौजूद नहीं थे। केवल सेट पर सिक्योरिटी और सेट स्टाफ मौजूद थे और सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं। किसी भी जानवर को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। फायर ब्रिगेड और अन्य संबंधित अधिकारी फिलहाल इस घटना की जांच कर रहे हैं, खासकर क्योंकि उस वक्त सेट पर न तो शूटिंग चल रही थी और न ही मुख्य बिजली सप्लाई चालू थी। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। साथ ही, हमें यह भी जानकारी मिली है कि कुछ लोग इस हादसे को लेकर अफवाहें और गलत जानकारी फैला रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।'

राजन शाही ने इन लोगों को लगाई फटकार

राजन शाही ने आगे कहा, 'हम सभी से विनम्र निवेदन करते हैं कि किसी भी तरह की अफवाहों या बिना पुष्टि की गई खबरों पर विश्वास न करें। कृपया हमारी ओर से जारी किए जाने वाले आधिकारिक और कंफर्म अपडेट का इंतजार करें। इस चुनौतीपूर्ण समय में, शाही प्रोडक्शंस, डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन और 'अनुपमा' की पूरी कास्ट और क्रू पूरी एकजुटता और संयम के साथ-साथ खड़ी है। हम अपने सभी सीनियर ऑर्गनाइजेशन, इंडस्ट्री के साथियों और शुभचिंतकों का दिल से आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस समय में संपर्क कर अपना समर्थन और चिंता व्यक्त की। आपका विश्वास और हौसला हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। साथ ही, हम स्टार प्लस के भी बेहद आभारी हैं, जिन्होंने इस पूरे समय हमारे साथ मजबूती से खड़े रहे। आपकी समझ और लगातार सपोर्ट के लिए हम तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।'