दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' में हानिया आमिर की मौजूदगी पर विवाद। भारत में बैन फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद बवाल मचा। मेकर्स ने सफाई दी और बताया क्यों हानिया अब भी फिल्म का हिस्सा हैं।

दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' पर बवाल मचा हुआ है। भारत में बैन के बावजूद पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को फिल्म के ट्रेलर देखने के बाद लोग इसका जमकर विरोध कर रहे हैं। दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि हानिया आमिर को दिलजीत दोसांझ की फिल्म से निकाला जा सकता है और उनकी जगह कोई और एक्ट्रेस ले सकती है। लेकिन रविवार (22 जून) को फिल्म का ट्रेलर आया और साफ़ हो गया कि हानिया अभी भी इसका हिस्सा हैं। विवाद बढ़ने के बाद मेकर्स ने बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने एक्ट्रेस को फिल्म से नहीं निकाला।

'सरदारजी 3' का हिस्सा क्यों बनी रहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर

'सरदार जी 3' के ट्रेलर पर मचे बवाल के बीच फिल्म के मेकर्स ने सफाई दी है और बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने अपनी फिल्म से हानिया को नहीं निकाला। फिल्म के प्रोड्यूसर गुणबीर सिंह सिद्धू ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, "फिल्म भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध से पहले शूट हो चुकी थी। भारतीयों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा।"

भारत विरोधी कमेंट कर विवादों में रही थीं हानिया आमिर

22 अप्रैल को पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 बेगुनाह पर्यटकों की निर्ममता से हत्या कर दी थी। इसके बाद दोनों देश के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था। भारत ने कार्रवाई करते हुए कई कड़े फैसले लिए, जिनमें पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के भारत में काम करने पर पाबंदी भी शामिल था। यहां तक कि पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया हैंडल्स और यूट्यूब चैनल्स तक यहां बैन कर दिए गए। 7 मई 2025 को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करते हुए पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। भारत की इस कार्रवाई पर हानिया ने विवादित कमेंट किया और इसे कायरतापूर्ण बताया था। तब से लगातार इंडिया में उनका विरोध हो रहा है। ऐसे में दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' में हानिया को देख भारतीयों का खून खौल उठा।

अमर हुंदल के निर्देशन में बनी 'सरदार जी 3' 27 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। हालांकि, इसे भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा।