अनुपमा पर गंभीर इल्जाम लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है। पंडित मनोहर उसे रिहा तो करवाते हैं, लेकिन नौकरी से निकाल देते हैं। तोषू पैसे के लिए अनुपमा का नकली डेथ सर्टिफिकेट बनवाता है, जिसका राही को पता चल जाता है।
Anupama Spoiler Alert : अनुपमा में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि पंडित मनोहर का बेटा अनुपमा पर गंभीर इल्जाम लगाता है। साथ ही उसके खिलाफ एफआईआर भी करवा देता है। ऐसे में पुलिस अनुपमा को गिरफ्तार कर लेती है। वहीं जब पंडित मनोहर को हॉस्पिटल में होश आता है, तो वो पुलिस को फोन करके अनुपमा को जेल से बाहर करवाता है। इसके बाद अनुपमा, पंडित जी का शुक्रिया अदा करने हॉस्पिटल जाएगी, तो पंडित जी उसे खूब खरी खोटी सुनाएंगे। साथ ही वो अनुपमा को नौकरी से भी बाहर निकाल देंगे। यह सब सुनकर अनुपमा काफी परेशान हो जाएगी।
इस वजह से पंडित मनोहर करेगा अनुपमा को काम से बाहर
हालांकि, पंडित मनोहर यह सब अनुपमा को अपने बेटे से बचाने के लिए करेगा। पंडित मनोहर, अनुपमा को बचाने के लिए खुद उसके लिए बुरा बन जाएगा, लेकिन बाद में अनुपमा को शक हो जाएगा कि पंडित मनोहर के ऐसा करने के पीछे कुछ वजह है। ऐसे में अनुपमा अगले दिन फिर पंडित मनोहर से मिलने हॉस्पिटल जाएगी। इस दौरान उसे पता चलेगा कि पंडित मनोहर का बेटा उसे बहुत परेशान कर रहा है। यह सब सुनकर अनुपमा हैरान रह जाएगी। ऐसे में देखना खास होगा कि अनुपमा, पंडित मनोहर को उसके बेटे से कैसे बचाएगी।
तोषू की यह हरकत आएगी राही के सामने
वहीं दूसरी तरफ तोषू, अनुपमा की पॉलिसी के रुपए हासिल करने के लिए गिर जाएगा। वो अनुपमा का नकली डेथ सर्टीफिकेट बनवाएगा। वहीं तोषू की यह चाल जल्द ही राही को पता चल जाएगी। ऐसे में वो तोषू को जलील करेगी और कहेगी कि वो अनुपमा की पॉलिसी के रुपए उसे नहीं मिलने देगी। ऐसे में यह सब सुनकर तोषू डर जाएगा। वहीं राही की जिंदगी में भी परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल माही उसके और प्रेम के बीच आग लगाने की कोशिश करगी। माही की यह चालें राही को अच्छे से समझ आने लगेंगी। ऐसे में वो माही को खूब बेइज्जत करेगी। यह सब माही बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और फिर शो में खूब ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।