Theatre Ceiling Collapses During Kuberaa Screening: सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो धनुष और रश्मिका मंदाना की फिल्म कुबेर की स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमाघर की छत दर्शकों पर गिर गई। इस हादसे में कई घायल हुए हैं। 

Theatre Ceiling Collapses While Kuberaa Screening: धनुष, रश्मिका मंदाना और नागार्जुन की फिल्म कुबेर हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। इसी बीच फिल्म को लेकर एक झटका देने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमाघर की छत दर्शकों के ऊपर गिर गई, जिससे कई लोग जख्मी हुए। हादसे का शिकार हुए लोगों को लोकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों की मानें तो तेलंगाना के महबूबाबाद शहर में बुधवार रात को को ये घटना हुई। दर्शकों ने लापरवाही का हवाला देते हुए थिएटर प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। बता दें कि घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

फिल्म कुबेर की स्क्रीनिंग में बड़ा हादसा

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो तेलंगाना में बुधवार रात एक चौंकाने वाली घटना घटी। दरअसल, एक थिएटर की छत उस समय गिर गई जब दर्शक धनुष और रश्मिका मंदाना की हालिया रिलीज फिल्म कुबेर देख रहे थे। इस हादसे में कथित तौर पर कई लोग घायल हुए। वहीं, अंदर मौजूद कुछ लोगों की थिएटर मालिकों से तीखी बहस भी हुई। हादसा तेलंगाना के महबूबाबाद के मुकुंदा थिएटर में हुआ। इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि छत का कुछ हिस्सा थिएटर की पहली लाइन में बैठे दर्शकों पर गिरा। इसके बाद सिनेमाघर में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, इतना बडा़ हादसा होने के बाद भी पर्दे पर फिल्म चलती रही।

Scroll to load tweet…

 

फिल्म कुबेर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म कुबेर 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 14. 75 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे दिन फिल्म ने 16.5 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे दिन यानी पहले संडे को फिल्म ने 17.35 करोड़ की शानदार कमाई की। हालांकि, वीकडेज में कुबेर का कलेक्शन तेजी से नीचा गिरा। फिल्म ने पहले मंडे 6.8 करोड़ का कारोबार किया। पांचवें दिन फिल्म की कमाई 5.85 करोड़ रही। बात फिल्म के छठे दिन के कलेक्शन की करें तो इसने बुधवार को 4.4 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 65.65 करोड़ की कमाई कर ली है,वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। फिल्म ने अभी तक तेलुगु में 46.3 करोड़, तमिल में 17.6 करोड़, कन्नड़ में 0.18 करोड़ और हिंदी में 1.57 करोड़ का बिजनेस किया है।