सितारे ज़मीन पर के प्रीमियर पर सलमान खान की सुरक्षा में चूक हुई। एक अज्ञात व्यक्ति उनके बेहद करीब पहुँच गया, जिससे कुछ पल के लिए अफरा-तफरी मच गई।
Salman Khan Security Breach: सितारे ज़मीन पर के प्रीमियर में सलमान खान को अचानक खतरे का सामना करना पड़ा। जब तक कोई समझ पाता एक अंजान शख्स उनके बेहद करीब पहुंच गया। कुछ पलों के लिए उनकी सुरक्षा में लगे तमाम सिक्योरिटी गार्ड हक्का-बक्का रह गए।
लॉरेंस विश्नोई गैंग बनी सलमान खान की जान की दुश्मन
सलमान खान को कुख्यात लॉरेंस विश्नोई गैंग से कई बार मौत की धमकियां मिल चुकी हैं। उनके ब्रांदा वाले घर पर फायरिंग भी हो चुकी हैं। इसके अलावा भी उनके फॉर्म हाउस पर कुछ संदिग्ध लोगों को रेकी करते हुए देखा गया है। सुपरस्टार के घर पर बुलेट फ्रूफ कांच भी लगाए गए हैं। सरकार की तरफ से सिक्योरिटी भी दी गई है। बावजूद कई मौके ऐसे आते हैं, जब वो सारे इंतजाम धरे के धरे रह जाते हैं।
‘सितारे जमीन पर’ के प्रीमियर में पहुंचे सलमान खान
मौत की धमकियां मिलने के बीच सुपरस्टार सलमान खान को मुंबई में आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के प्रीमियर में पहुंचे। इस दौरान उस समय वे चौंक गए, जब एक शख्स उनके बहुत करीब आने की कोशिश करने लगा।
गुरुवार को सलमान अपने दोस्त और साथी अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' के प्रीमियर में मुंबई पहुंचे। वे भारी सिक्योरिटी के साथ यहां पहुंचे। सलमान के कई वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं, जिसमें वे आमिर खान के साथ रेड कार्पेट पर पोज दे रहे हैं और फोटोग्राफरों के साथ मस्ती-मजाक भी कर रहे हैं।
सलमान खान के ठीक सामने आ गया अंजान शख्स
हालांकि, प्रीमियर का एक वीडियो, जो सोशल मीडिया पर वायरल है, इसने सलमान के फैंस की चिंता बढ़ा दी। इस इवेंट में दबंग स्टार की सुरक्षा में बड़ी चूक दिखाई दी। वीडियो में, सलमान प्रीमियर से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं, तभी एक व्यक्ति उनके पास आने की कोशिश करता है, इसके बाद सुरक्षाकर्मियों एक्शन में आते हैं। वे उसे हटाकर दूर ले जाते हैं। इस बीच, सलमान ने गार्ड को कूल रहने के लिए कहते हैं। वे माहौल को बदलने के लिए दूसरी तरफ देखने लगते हैं।