Anupamaa: शाह हाउस को छोड़कर भाग जाएगा यह शख्स, होंगे खूब तमाशे
अनुपमा मुंबई में नई जिंदगी शुरू करती है, वहीं राही कोठारी परिवार में घर संभालती है। प्रार्थना की प्रेग्नेंसी से कोठारी परिवार में भूचाल आ जाता है, जिसके बाद अंश और प्रार्थना शादी कर लेते हैं। माही, राही को परेशान करने की कोशिश करती है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अनुपमा में ड्रामे कम नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि लीप के बाद अनुपमा मुंबई में रहने लगी है। वहीं राही कोठारी परिवार में हाउस वाइफ बनकर सबका ध्यान रखती है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि प्रार्थना की प्रेग्नेंसी के बारे में सबको पता चल जाएगा। ऐसे में कोठारी परिवार के सभी लोग प्रार्थना को घर से निकाल देंगे। वहीं शाह परिवार के लोग भी प्रार्थना को खरी खोटी सुनाएंगे।
ऐसे में अंश घर छोड़ने का फैसला करेगा। इस वजह से लीला घर में खूब हंगामा करेगी। इसके बाद प्रार्थना और अंश अलग रहने लगेंगे। इसके बाद सबको मुंह बंद करने के लिए प्रार्थना और अंश शादी कर लेंगे। यहां तक कि वो उसके बच्चे को भी अपना लेगा।
इस बीच कोठारी परिवार के सभी लोग राही को खूब भाव देते हैं। यह सब माही को हजम नहीं होगा और वो ख्याति के साथ मिलकर राही को खूब परेशान करेगी। यहां तक कि वो राही और प्रेम को अलग करने की भी प्लानिंग करेगी।
दूसरी तरफ अनुपमा पंडित मनोहर के घर में खाना बनाने का काम करने लगेगी। ऐसे में पंडित मनोहर उससे काफी इंप्रेस हो जाएंगे। वहीं प्रेम को भी पता चल जाएगा कि अनुपमा और राही की मुंबई में मुलाकात हुई थी। ऐसे में वो दोनों को एक करने में लग जाएगा।
इसके बाद कहानी में ट्विस्ट तब आएगा जब प्रेम पंडित मनोहर के घर पर मेहमान बनकर जाएगा। ऐसे में अनुपमा उसे देख लेगी और जैसे तैसे वहां से निकलेगी और ठेले से टकरा जाएगी। इस दौरान वहां पर प्रेम पहुंच जाएगा। ऐसे में देखना खास होगा कि जब उनकी मुलाकात होती, तो कहानी में क्या ट्विस्ट आएंगे।