अनुपमा एक डांस कॉम्पिटिशन की तैयारी में जुट जाती है, जिसे पंडित जी का समर्थन मिलता है। राही की एकेडमी में ख्याति मुसीबत खड़ी करती है, जिससे प्रेम और अनुपमा का आमना-सामना होता है।
अनुपमा को टीआरपी पर टॉप पर पहुंचाने के लिए मेकर्स हर रोज नई चाल चल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा सबके सामने पंडित मनोहर के बेटे का राज खोल देती है और उसे जेल पहुंचा देती है। ऐसे में उसका बेटा अनुपमा को धमकी देता है। इसके बाद पंडित जी अनुपमा से खुश हो जाते हैं और उसे धन्यवाद देते हैं। यहां तक कि वो अनुपमा को अपनी बेटी का दर्जा तक दे देंगे। साथ ही उसे आने वाले डांस कॉम्पिटिशन की तैयारी करने के लिए प्रेरित करेंगे।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपनी मोहल्ले की औरतों को डांस करने के लिए कहेगी। ऐसे में वो सब भी राजी हो जाएंगी। इस दौरान पंडित मनोहर, अनुपमा का सबसे बड़ा सहारा बनेंगे और उसे कड़ी डांस ट्रेनिंग देंगे। ऐसे में देखना खास होगा कि अनुपमा इस कॉम्पिटिशन जीत पाएगी या नहीं।
प्रेम से ऐसे बदला लेगी ख्याति
दूसरी तरफ राही की डांस एकेडमी में ख्याति की वजह से कोई बच्चा एडमिशन लेने नहीं आएगा। इससे राही बुरी तरह टूट जाएगी। वहीं ख्याति, राही को परेशान करने के लिए उसके सर पर घर की सारी जिम्मेदारी डाल देगी, जिससे वो काफी परेशान हो जाएगी। इस बीच प्रेम, राही को समझाएगा कि उसे अनुपमा से नफरत नहीं करनी चाहिए। ऐसे में राही समझ जाएगी कि प्रेम और अनुपमा एक-दूसरे से मिल चुके हैं। यह सुनते ही राही का पारा हाई हो जाएगा। वहीं ख्याति को भी पता चल जाएगा कि प्रेम की अनुपमा से मुलाकात हुई है और वो अनु और राही को एक कराने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में ख्याति का प्रेम पर गुस्सा फूट जाएगा। इसके बाद ख्याति गुस्से में आकर प्रेम को अपनी जायदाद से बेदखल कर देगी।
इस वजह से राही को खरी खोटी सुनाएगी वसुंधरा
इसके बाद पाखी, राही के साथ डांस रिहर्सल करने के लिए राजी हो जाएगी। हालांकि, पाखी यह सब राही को लूटने के मकसद से करेगी। वहीं राही की डांस एकेडमी में वसुंधरा पहुंच जाएगी और वो राही को डांस करता देखकर भड़क जाएगी। वो कहेगी की राही, कोठारी परिवार की नाक कटा रही है। ऐसे में देखना खास होगा कि इन सबके बीच राही डांस कंप्टीशन की प्रैक्टिस कैसे करेगी।