ट्विंकल खन्ना ने वेकेशन  की एक मजेदार तस्वीर शेयर की है जिसमें अक्षय कुमार ने उन्हें किताब पढ़ते हुए कैप्चर किया है। खन्ना ने अक्षय को 'मिस्टर के' कहकर बुलाया है। 

Twinkle Khanna Shares Funny Vacation Story : अक्षय कुमार अपनी पत्नी और राइटर ट्विंकल खन्ना और बेटी नितारा के साथ हाल ही में वेकेशन  के लिए गए थे। ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर होटल का एक मजेदार किस्सा शेयर किया है। उन्होंने अक्षय को एक नए नाम से भी संबोधित किया है। बता दें कि ट्विंकल की शादी जनवरी 2001 से अक्षय से हुई है; उनके दो बच्चे हैं - बेटा आरव और बेटी नितारा।

ट्विंकल खन्ना ने  शेयर की अक्षय द्वारा क्लिक तस्वीर

तस्वीरों में, ट्विंकल खन्ना विंडो के पास एक कुर्सी पर बैठी हुई हैं और किताब पढ़ रही हैं। उन्होंने उस किताब की एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसे वह पढ़ रही हैं- अनीता देसाई की डायमंड डस्ट। तस्वीरें क्लिक करने का क्रेडिट अक्षय को देते हुए ट्विंकल ने कहा कि वे इसमें बाइसेप दिखाने की भी कोशिश कर रहीं थीं।

ट्विंकल ने अक्षय को बुलाया नए नाम से

ट्विंकल ने यह भी बताया कि वह अपना चश्मा कहीं भूल गईं और उन्हें "धुंधले सेंटेस को समझने की कोशिश कर रहीं थीं"। "मिस्टर के ( MR K ) ने मुझे जिम जाने के बजाय हमारे होटल के कमरे में मिली एक किताब पढ़ते हुए कैप्चर कर लिया। अब मेरा पास चश्मा नहीं था, इसलिए मैंने उसे हाथ को फैलाकर पकड़ा हुआ था। मैं ऐसा दिखा रही थीं कि यह बाइसेप कर्ल के रूप में भी याद रह जाए।

 

View post on Instagram
 

 

ट्विंकल खन्ना लिख चुकीं कई किताबें

ट्विंकल अक्सर किताबों के साथ वक्त बिताती हैं। वे खुद भी एक राइटर हैं, उन्होंने 2015 में अपनी पहली नॉन-फिक्शन बुक, मिसेज फनीबोन्स रिलीज़ की थी। उन्होंने द लीजेंड ऑफ़ लक्ष्मी प्रसाद, पजामा आर फॉरगिविंग ( The Legend of Lakshmi Prasad, Pyjamas Are Forgiving ) और वेलकम टू पैराडाइज़ ( Welcome to Paradise ) भी लिखी हैं।
 

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म

प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित भूत बंगला की रिलीज का इंतजार अक्षय कुमार कर रहे हैं। इस फिल्म में तब्बू और परेश रावल भी लीड रोल में हैं। शोभा कपूर और एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित भूत बंगला, अक्षय की केप ऑफ गुड फिल्म्स के साथ 2 अप्रैल, 2026 को रिलीज होने वाली है।