Anupama Spoiler: अनुपमा को नौकरी से निकाला गया, तोषु-पाखी की चाल आई सामने, बापूजी ने लगाई फटकार, राही को मिला सरप्राइज।
Anupama Spoiler: अनुपमा में इस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि पंडित मनोहर का बेटा अनुपमा को जेल में बंद करवा देता है। हालांकि, पंडित मनोहर को जब होश आता है, तो वो उसे जेल से बाहर करवाता है। ऐसे में अनुपमा उससे मिलने जाती है, तो वो अनुपमा को खरी खोटी सुनाता है और काम से बाहर निकाल देता है। ऐसे में अनुपमा रोने लगती है। साथ ही वो डांस सीखने आए बच्चों को भी भगा देता है। वहीं पंडित का ऐसा व्यवहार देखकर अनुपमा को शक होने लगता है।
इसके बाद अनु को चॉल की 40वीं सालगिरह के लिए कैटरिंग का ऑर्डर मिल जाएगा। वो प्रसाद और खाना बनाएगी और इससे सभी खुश हो जाएंगे। हालांकि, इस दौरान अनुपमा को पुराने दिन याद आ जाएंगे। साथ ही उसे यह भी पता चलेगा कि भारती की शादी तय हो गई है। ऐसे में अनु उसकी शादी के लिए कैटरिंग का काम करने का फैसला करती है। इस दौरान अनुपमा की रूममेट जसप्रीत भी उसकी मदद करेगी।
तोषु-पाखी की यह चाल आई सबके सामने
दूसरी तरफ तोषु, अनुपमा का नकली डेथ सर्टिफिकेट बनवाएगा और पाखी को अपने सारे प्लान के बारे में बताएगा। ऐसे में पाखी भी उसका साथ देने के लिए तैयार हो जाएगी। वहीं बापूजी को तोषु की इस हरकत की भनक लग जाएगी और वो सबके सामने तोषु और पाखी को खूब जलील करेंगे। वहीं वो गुस्से में पारितोष को एक थप्पड़ जड़ देंगे। इसके बाद वो गुस्से में फैसला करेंगे कि वो परितोष और पाखी को वसीयत से बाहर कर निकाल देंगे। इसके साथ ही गुस्से में सभी से कहेंगे कि अनुपमा जिंदा है और सही सलामत है। यह सुनकर तोषु और पाखी हैरान रह जाएंगे। इस दौरान तोषु फैसला करेगा कि वो पॉलिसी के रुपए पाने के लिए अनुपमा को खोज कर ही रहेगा।
राही को मिलेगा यह सरप्राइज
वहीं प्रेम और पराग, राही से कहेंगे कि ऑफिस जाना है, लेकिन वो उन्हें एकेडमी ले जाएंगे। वहां पहुंचकर राही को पता चलेगा कि दोनों ने खास तौर पर उसके लिए एक एकेडमी बनवाई है। इस एकेडमी का नाम वो अनुज के नाम पर रखेंगे, जिसे देखकर राही भावुक हो जाएगी। वहीं, जब माही को राही की एकेडमी के बारे में पता चलेगा, तो उसे जलन होने लगेगी। वहीं कहा जा रहा है कि शो के मेकर्स जल्द ही शो में ट्विस्ट लाने के लिए शो में अनुज की री - एंट्री करने वाले हैं। ऐसे में देखना खास होगा कि इस ट्विस्ट के बाद शो की टीआरपी बढ़ती है या नहीं।