Mukul Dev Death: मुकुल देव के आकस्मिक निधन से बॉलीवुड शोक में डूबा है। अजय देवगन, जूनियर NTR समेत कई कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। 54 वर्षीय अभिनेता ने बॉलीवुड के अलावा साउथ फिल्मों में भी काम किया था।

Ajay Devgn And Other Mourn On Mukul Dev Demise: पॉपुलर एक्टर मुकुल देव के निधन से अजय देवगन सदमे में हैं। सिर्फ वही नहीं, उन्हें जानने वाला हर बॉलीवुड स्टार हैरान है। यहां तक कि 'वॉर 2' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने भी मुकुल के निधन पर शोक जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। दरअसल, 54 साल के मुकुल ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, पंजाबी और साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम किया था। 23 मई को उनका दिल्ली में निधन हुआ और जैसे ही यह खबर मीडिया में वायरल हुई तो कई लोग हैं, जो इस पर यकीन नहीं कर सके। सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जानने वाले इंडियन स्टार्स ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। पढ़िए किसने क्या लिखा...

अजय देवगन को लगा मुकुल देव के निधन से सदमा

अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर मुकुल देव को श्रद्धांजलि अर्पित की है। वे उनके साथ अपकमिंग फिल्म 'सन और सरदार 2' में काम कर रहे थे। अजय ने मुकुल को याद करते हुए लिखा है, "अभी भी समझने की कोशिश कर रहा हूं...मुकुल यह सब बहुत जल्दी और अचानक है। आपके पास हर चीज को हल्का करने का तरीका था, यहां तक कि सबसे भारी दिनों में भी। ओम शांति।"

 

Scroll to load tweet…

 

सोनू सूद ने मुकुल देव को याद करते हुए लिखा है, "आत्मा को शांति मिले मुकुल भाई। आप रत्न थे, हमेशा याद आओगे। आपको हिम्मत मिले राहुल (मुकुल देव के बड़े भाई राहुल देव) भाई।"

 

Scroll to load tweet…

 

नील नितिन मुकेश ने सोशल मीडिया पर मुकुल देव के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है, "प्रिय मुकुल के इतने जल्दी हमें छोड़ कर चले जाने की खबर से वाकई दुखी हूं। एक पावरहाउस परफॉर्मर और प्यार इंसान। राहुल देव, मुग्धा गोडसे और पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदानाएं। इस मुश्किल वक्त में भगवान आप सभी के साथ रहे। ओम शांति।"

 

Scroll to load tweet…

 

तुषार कपूर ने मुकुल देव को श्रद्धांजलि दी और लिखा, "आपकी आत्मा को शांति मिले मुकुल। आप बहुत प्यारे को-स्टार और बहुत अच्छे इंसान थे। राहुल देव और परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।"

 

Scroll to load tweet…

 

जूनियर एनटीआर ने याद किया मुकल देव संग बिताया वक्त

मुकुल देव ने जूनियर एनटीआर के साथ तेलुगु फिल्म Adhurs में काम किया था। जब अपने को-स्टार के निधन की खबर आई तो जूनियर एनटीआर इमोशनल हो गए। उन्होंने X पर लिखा है, "मुकुल देव गारू के निधन से दुखी हूं। Adhurs के दौरान उनके साथ बिताया गया वक्त और कला के प्रति उनके कमिटमेंट्स को याद कर रहा हूं। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।"

 

Scroll to load tweet…

 

अरशद वारसी ने मुकुल की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, "मुकुल देव के बारे में सुनकर दिल टूट गया। मैं उन्हें बहुत पसंद करता था। वे एक दोस्त, कलीग, खूबसूरत आत्मा वाले एक अद्भुत इंसान थे।उनकी आत्मा को शांति मिले।"

 

View post on Instagram
 

 

दीपशिखा नागपाल से लेकर एस्ले रबेलो और हंसल मेहता समेत कई अन्य इंडियन स्टार्स ने भी मुकुल देव के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

कब और कैसे हुआ मुकुल देव का निधन?

मुकुल देव के निधन की खबर की पुष्टि उनके बड़े भाई राहुल देव ने सोशल मीडिया पर की थी। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था कि 23 मई की रात मुकुल दुनिया को अलविदा कह गए। वे अपने पीछे बेटी सिया, भाई राहुल और बहन रश्मि कौशल को छोड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि वे बीते कुछ दिनों से बीमार थे और  ICU में भर्ती थे।