सार
अमन वर्मा अब जादू के जौहर दिखा रहे हैं! सोशल मीडिया पर उनका जादू का वीडियो वायरल, फैंस हुए हैरान।
Actor Aman Verma turn magician: साल 2000 के दशक के पॉपुलर टेलीविजन स्टार और फिल्म बागबान में अमिताभ बच्चन के ऑनस्क्रीन बेटे अमन वर्मा को अब काम मिलना बंद हो गया है। ऐसे में वो अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए खुलासा किया है कि वो इन दिनों अपना पेट पालने के लिए जादूगरी कर रहे हैं। वहीं इस बात को सुनकर उनके फैंस काफी शॉक हो गए हैं।
अमन वर्मा ने शेयर किया यह वीडियो
दरअसल अमन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो जादू दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अमन ने कैप्शन में लिखा, “खैर यहीं से मैंने जादूगर बनने के गुण सीखे। यह सब मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था, लेकिन मैं कामयाब रहा। यह सब हाथों की सफाई में है। देवियों और सज्जनों, यहां जादूगर आ रहा है, जिसका नाम है अमन यतन वर्मा।”
लोग कर रहे अमन वर्मा की वीडियो पर ऐसे रिएक्ट
अब अमन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक शख्स ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, "भाई साहब ये किस लाइन में आ गए आप।" इसके जवाब में अमन ने लिखा, "पापी पेट का सवाल है दोस्त। क्या करें ?" वहीं दूसरे शख्स ने लिखा, "इतने प्रतिभाशाली अभिनेता को क्या-क्या करना पड़ता है, मुझे उसके लिए दुख हो रहा है।" इस अमन ने कहा, "काम मेरे भाई काम टोटल है। छोटा क्या और बड़ा क्या। अगर मैं आपको बता दूं कि मुझे यह काम करने के लिए कितने पैसे मिले, तो आप आकर उस असिस्टेंट की जगह ले लेंगे, जिसने आकर मुझे बोतल दी थी। समझे चाहू।"