सार

एक्टर विजय देवरकोंडा के एक बयान ने तूल पकड़ लिया है. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की तुलना आदिवासी समुदाय के झगड़े से कर दी, जिससे लोग नाराज़ हैं और उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.

हैदराबाद. पहलगाम आतंकी हमले पर देशभर में गुस्सा है. लोग भारतीय सेना से आतंकियों को सज़ा देने की उम्मीद कर रहे हैं. इस बीच, कई नेताओं ने बेतुके बयान देकर आलोचनाएँ झेली हैं. वहीं, मशहूर एक्टर विजय देवरकोंडा का एक बयान भी बड़े विवाद का कारण बन गया है. विजय देवरकोंडा की काफी आलोचना हो रही है. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की तुलना आदिवासी समुदाय के झगड़े से कर दी, जिससे लोग भड़क गए हैं. अब विजय देवरकोंडा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

स्टार सूर्या की फिल्म 'रेट्रो' के प्री-रिलीज़ इवेंट में विजय देवरकोंडा ने ये बात कही थी. स्टेज पर हज़ारों लोगों के सामने उन्होंने ये बयान दिया. लेकिन विजय देवरकोंडा की ये बात उनके लिए मुसीबत बन गई. पहलगाम आतंकी हमले और राष्ट्रीय सुरक्षा की तुलना आदिवासी समुदाय के झगड़े से करने पर उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

विजय देवरकोंडा के बयान की एससी एसटी समुदाय के नेताओं ने निंदा की है. उन्होंने एक्टर से तुरंत माफ़ी मांगने को कहा है. इसी बीच, हैदराबाद के वकील लाल चौहान ने विजय देवरकोंडा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन पर एससी एसटी कानून तोड़ने का आरोप है. शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय की तुलना आतंकवाद से की है.

इससे पहले विजय देवरकोंडा ने पाकिस्तान और पहलगाम हमले की निंदा की थी. उन्होंने कहा था कि कश्मीर भारत का है और वहाँ के लोग भारतीय हैं. 'खुशी' फिल्म की शूटिंग के दौरान वहाँ के लोगों ने उनका और उनकी टीम का बहुत अच्छा स्वागत किया था. उन्हें वहाँ की अच्छी यादें हैं. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के लोग अपने ही लोगों की देखभाल नहीं कर पा रहे हैं, तो कश्मीर लेकर क्या करेंगे. पाकिस्तान में बिजली और खाने की कमी है. ऐसे में भारत को पाकिस्तान पर हमला करने की ज़रूरत नहीं है. एक दिन पाकिस्तान के लोग खुद अपनी सरकार पर हमला बोल देंगे. अगर पाकिस्तान के हालात ऐसे ही रहे तो ऐसा ज़रूर होगा.