राम चरण की फिल्म 'द इंडिया हाउस' के सेट पर पानी का टैंक फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जिससे कई लोग घायल हो गए और सेट को भारी नुकसान पहुंचा।
साउथ के सुपरस्टार राम चरण की अपकमिंग फिल्म 'द इंडिया हाउस' के सेट पर बड़ा हादसा हो गया है। इस वजह से सेट पर मौजूद कई लोग घायल हो गए हैं। दरअसल हुआ यह कि शमशाबाद के पास फिल्म द इंडिया हाउस की शूटिंग चल रही थी। इस दौरान सेट पर समुद्र के सीन की शूटिंग करना था। हालांकि, तभी वहां मौजूद एक बड़ा पानी का टैंक फट गया। इस घटना के कारण अचानक बाढ़ आ गई। इसी दौरान वहां मौजूद असिस्टेंट कैमरामैन मौजूद था, जिसे गंभीर चोटें आईं। उसी साथ वहां मौजूद कई और लोग भी घायल हो गए। इसी के साथ शूटिंग सेट पर भी काफी नुकसान हुआ।
शमशाबाद पुलिस को इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि घटना के समय अभिनेता निखिल सिद्धार्थ सेट पर मौजूद थे या नहीं। वहीं अब बाढ़ में डूबे फिल्म सेट का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें 'द इंडिया हाउस' के सेट पर हुआ नुकसान साफ दिखाई दे रहा है। वीडियो में कई क्रू मेंबर्स बाढ़ में डूबे सेट से जो कुछ भी ठीक था उसे बचाते हुए नजर आ रहे हैं।
'द इंडिया हाउस' पर अनुपम खेर भी दिखाई देंगे
आपको बता दें साल 2023 में, राम चरण ने अपने पहले प्रोडक्शन वेंचर, 'द इंडिया हाउस' की घोषणा की थी। राम वामसी कृष्णा 'द इंडिया हाउस' के साथ निर्देशन में कदम रखने जा रहे हैं। इस फिल्म में राम चरण के साथ-साथ अनुपम खेर भी नजर आने वाले हैं। फिल्म के सेट पर हुए हादसे को लेकर मेकर्स ने अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर नहीं किया है।