Rajinikanth Film Coolie: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली की रिलीज का फैन्स बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म की जानकारी रिवील की गई हैं। बता दें कि फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Rajinikanth Film Coolie OTT Stream: मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक रजनीकांत (Rajinikanth)की फिल्म कुली (Coolie) की रिलीज का सभी को बेसब्री से इंतजार है। डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म कुली 14 अगस्त को सिनेमाघरों में धमाका करने रिलीज हो रही है। रजनीकांत की कुली का क्लैश बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 से देखने मिलेगा। इसमें साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर भी हैं। इसी बीच फिल्म कुली के ओटीटी पर स्ट्रीम होने की जानकारी भी सामने आई है, जिसे सुनने के बाद फैन्स का उत्साह दोगुना हो गया है। आइए, जानते है कुली कब और किस ओटीटी पर स्ट्रीम होगी।

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी फिल्म कुली?

ताजा रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं की मानें तो रजनीकांत की फिल्म कुली 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को आईमैक्स रिलीज के लिए कुछ स्क्रीन भी मिलने की उम्मीद है। फिल्म रिलीज के करीब 8 हफ्ते बाद इसे ओटीटी पर स्ट्रीम किया जएगा। खबरों की मानें तो कुली को डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकेगा। अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म के राइट्स 110 करोड़ में खरीदे हैं। बता दें कि फिल्म में श्रुति हासन प्रीति का किरदार निभा रही है। उन्होंने फिल्म के बारे में कहा- लोकेश कनगराज की सभी फिल्मों में एक बात समान है। उनमें एक्शन, हाई ऑक्टेन स्टफ होता है।

फिल्म कुली के बारे में

रजनीकांत की फिल्म कुली का निर्माण कलानिधि मारन की सन पिक्चर्स ने किया है। इस फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर और मोनिशा ब्लेसी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म आमिर खान कैमियो करते नजर आएंगे। मूवी में उनके कैरेक्टर का नाम दहा है। मेकर्स फिल्म का प्रमोशन नहीं कर रहे हैं। वहीं, मूवी के ट्रेलर को लेकर बात करें ये 2 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। बता दें कि फिल्म का बजट 400 करोड़ है।

कुली में रजनीकांत का रोल हुआ लीक

आपको बता दें कि हाल ही में ये जानकारी लीक हुई थी कि फिल्म कुली में रजनीकांत का रोल क्या होगा। इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म लेटरबॉक्स्ड की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म रजनीकांत के किरदार का नाम देवा होगा, जो सोना की स्मगलिंग करता है। वो अपराध की दुनिया में अपना सिक्का जमाना चाहता था। वो पुरानी सोने की घड़ियों में छुपी तकनीक की मदद से चोरी करता है।