- Home
- Entertainment
- South Cinema
- पवन कल्याण की पिछली 6 फिल्मों का हाल, जानें कितनी रही हिट-कितनी हुईं 100 करोड़ी?
पवन कल्याण की पिछली 6 फिल्मों का हाल, जानें कितनी रही हिट-कितनी हुईं 100 करोड़ी?
Pawan Kalyan Last 6 Films Records: साउथ एक्टर पवन कल्याण की फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू गुरुवार को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसी मौके पर आपको उनकी पिछली 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

पवन कल्याण की फिल्म सरदार गब्बर सिंह
हालिया रिलीज फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू की वजह से साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण लाइमलाइट में आ गए हैं। फिल्म को रिलीज के साथ मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। इस फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े आने से पहले आपको पवन की पिछली 6 फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं। 2016 में आई उनकी फिल्म सरदार गब्बर सिंह बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। 75 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 85.50 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म में उनके साथ काजल अग्रवाल लीड रोल में थी। बॉबी कोली ने फिल्म को डायरेक्ट किया था। ये सलमान खान की 2012 में आई फिल्म दबंग का रीमेक थी।
पवन कल्याण की फिल्म कटमारायुडु
2017 में आई पवन कल्याण की फिल्म कटमारायुडु भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही रही। 70 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 97.5 करोड़ का कारोबार किया था। बता दें कि किशोर कुमार परदासानी द्वारा निर्देशित ये तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म है। इसमें पवन कल्याण के साथ श्रुति हासन, तरुण अरोड़ा, शिव बालाजी, कमल कामराजू, प्रदीप रावत, राव रमेश और नासर लीड रोल में हैं। ये शिवा द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म वीरम (2014) की रीमेक है।
पवन कल्याण की फिल्म अग्न्याथवासी
पवन कल्याण की मूवी अग्न्याथवासी 2018 में रिलीज हुई थी। ये मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई। 70 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 94.60 करोड़ का कलेक्शन किया। त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में आधी पिनिसेट्टी, कीर्ति सुरेश और अनु इमैनुएल लीड रोल में हैं।
पवन कल्याण की फिल्म वकील साहब
2021 में आई पवन कल्याण की फिल्म वकील साहब हिट रही। 65 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 138.20 करोड़ का कलेक्शन किया। ये एक कोर्ट रूम ड्रामा तेलुगु फिल्म है, जिसके डायरेक्टर वेणु श्रीराम हैं। फिल्म में निवेथा थॉमस, अंजलि, अनन्या नागल्ला, प्रकाश राज और श्रुति हासन ने लीड रोल प्ले किया। बता दें कि वकील साहब 2016 की अमिताभ बच्चन की फिल्म पिंक का रीमेक है।
पवन कल्याण की फिल्म भीमला नायक
2022 में आई पवन कल्याण की फिल्म भीमला नायक हिट रही। 75 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म 190 करोड़ का बिजनेस किया। इस तेलुगु एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन सागर के चंद्रा ने किया है। फिल्म में पवन के साथ राणा दग्गुबाती लीड रोल में हैं। ये 2020 में आई मलयालम फिल्म अय्यप्पनम कोशियुम का रीमेक है।
पवन कल्याण की फिल्म ब्रो
2023 में आई फिल्म ब्रो हिट रही। पवन कल्याण की इस फिल्म को 50 करोड़ के बजट में बनाया गया। फिल्म ने 115.50 करोड़ का बिजनेस किया। समुथिरकानी द्वारा निर्देशित इस फंतासी कॉमेडी फिल्म में साईं तेज लीड रोल में हैं। बता दें कि ये समुथिरकानी की 2021 में आई तमिल फिल्म विनोदया सिथम का रीमेक है।