सार
L2 Empuraan Collection: मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म एल 2 एमपुरान ने पहले दिन का बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। फिल्म का कलेक्शन का आंकड़ा रिवील हो गया है।
L2 Empuraan Collection Day 1: इस वक्त हर तरफ सलमान खान की फिल्म सिकंदर (Sikandar) की चर्चा है। साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर की रिलीज का सभी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म दो दिन बाद 30 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हालांकि, इससे पहले एक साउथ फिल्म रिलीज हो चुकी है, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। ये फिल्म है मोहनलाल (Mohanlal) और पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) की मूवी एल 2 एमपुरान (L2 Empuraan)। 27 मार्च को रिलीज हुई फिल्म के पहले दिन के कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाया और शानदार कमाई की।
L2 Empuraan का पहले दिन का कलेक्शन
साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की मचअवेटेड फिल्म एल 2 एमपुरान दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने पहले दिन इंडिया में 22 करोड़ का कलेक्शन किया। ये मलयालम फिल्म की अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग डे पर कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। बता दें कि फिल्म को मलयालम के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज किया गया है। एल 2 एमपुरान ने पहले दिन मलयालम में 19.45 करोड़, कन्नड़ में 5 लाख, तेलुगु में 1.2 करोड़, तमिल में 80 लाख और हिंदी में 50 लाख की कमाई की है। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 25 से 30 करोड़ का बिजनेस हुआ है।
एल 2 लूसिफर का सीक्वल है एल 2 एमपुरान
आपको बता दें कि मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म एल 2 एमपुरान 2019 में आई फिल्म एल 2 लूसिफर का सीक्वल है। एल 2 एमपुरान में मोहनलाल एक बाद फिर दमदार रोल में नजर आ रहे हैं। इनके साथ फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, टोविनो थॉमस, अभिमन्यु सिंह, इंद्रजीत सुकुमारन और मंजू वारियर भी है। फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।