- Home
- Entertianment
- Bollywood
- BOX OFFICE पर घिरेंगे सलमान खान, इन 2 मेगा बजट फिल्मों से होगी Sikandar की जोरदार टक्कर
BOX OFFICE पर घिरेंगे सलमान खान, इन 2 मेगा बजट फिल्मों से होगी Sikandar की जोरदार टक्कर
Salman Khan: सलमान खान की सिकंदर ईद पर रिलीज हो रही है। हालांकि, सिकंदर को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म एल 2: एम्पुरान और रॉबिनहुड से टक्कर मिलेगी। ये दोनों फिल्में 2 दिन के अंदर रिलीज होगी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
सलमान खान की फिल्म सिकंदर का क्रेज इस वक्त सबसे ज्यादा देखने मिल रहा है। फैन्स बेसब्री से मूवी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। सिकंदर के डायरेक्टर एआर मुरूगादास हैं।
सलमान खान की फिल्म सिकंदर इस साल यानी 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म ईद के मौके पर इसी रविवार 30 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
सलमान खान की फिल्म सिकंदर की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। पहले ही दिन यानी मंगलवार को फिल्म के एडवांस में 40 हजार से ज्यादा टिकिट बिके।
सलमान खान की सिकंदर में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी लीड रोल में हैं। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। इसका बजट 400 करोड़ है।
फिल्म सिकंदर की एडवांस बुकिंग को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान है कि मूवी ओपनिंग डे पर तकरीबन 45-50 करोड़ का बिजनेस करेंगी।
इन सबके बीच आपको बता दें कि सलमान खान की सिकंदर से पहले पैन इंडिया फिल्म 27 मार्च को रिलीज हो रही है, जिसका नाम है एल 2: एम्पुरान। इस फिल्म से सिकंदर को बॉक्स ऑफिस पर जोरदार टक्कर मिलेगी।
बता दें कि एल 2: एम्पुरान में साउथ सुपरस्टार मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन सहित नामी स्टार्स लीड रोल में हैं। ये फिल्म सलमान खान की सिकंदर से 3 दिन पहले यानी 27 मार्च को रिलीज हो रही है।
मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की एल 2: एम्पुरान मलयालम में बनी है। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। खास बात ये है कि इसे देखने के लिए बेंगलुरु के कॉलेज में 1 दिन की छुट्टी घोषित की गई है।
एल 2: एम्पुरान 2019 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म लुसिफर का सीक्वल है। फिल्म का बजट 180 करोड़ है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ये फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है।
इसके अलावा सलमान खान की सिकंदर को टक्कर देने एक और मेगाबजट फिल्म रॉबिनहुड ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। 100 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म में श्रीलीला और नितिन लीड रोल में हैं। फिल्म 28 मार्च को रिलीज होगी।