सार

Kantara 2 Junior Artist Passed Away On Set: ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा 2 के सेट बड़ा हादसा हुआ, जिससे एक जूनियर आर्टिस्ट का निधन हो गया है। बता दें कि फिल्म के आखिर शेड्यूल की शूटिंग चल रही थी।

 

Junior Artist Passed Away On Kantara 2 Set: साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म कांतारा 2 की रिलीज का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म के सेट से एक बुरी खबर सामने आई, जिसने सभी चौंका दिया। दरअसल, कोल्लूर सौपर्णिका नदी में डूबने से एक जूनियर आर्टिस्ट की मौत हो गई। रिपोर्ट्स की मानें तो केरल के रहने वाले एमएफ कपिल दोपहर का खाना खाने के बाद नदी में तैरने गए थे। जहां नदी में तेज बहाव के कारण डूबने से उनके मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के बाद उनकी तुरंत खोज की गई और बचाव अभियान चलाया गया। हालांकि, बाद में उनका शव नदी से बरामद किया गया। बता दें कि कोल्लूर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

पहले भी हो चुका है कंतारा 2 के सेट पर हादसा

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि कंतारा 2 के सेट पर कोई हादसा हुआ हो। इससे पहले कोल्लूर में जूनियर आर्टिस्ट को लेकर जा रही एक बस पलट गई थी। हालांकि, इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। एक बार भयानक आंधी तूफान और बारिश के कारण फिल्म का एक बड़ा सेट भी पूरी तरह के खराब हो गया था।

धमाका करने को तैयार कंतारा 2

आपको बता दें कि ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म कंतारा 2 जल्दी ही सिनेमाघरों में धमाका करने आने वाली है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग का आखिरी शेड्यूल शूट हो चुका है। हालांकि, ऐसी खबरें थीं कि फिल्म के प्रोडक्शन में देरी की वजह से इसकी रिलीज को टाला जा सकता है। वैसे, मेकर्स ने फिल्म को लेकर कुछ दिन पहले अपडेट दी थी कि मूवी रिलीज में देरी नहीं और इसे इसी साल 2 अक्टूबर को ही रिलीज किया जाएगा। बता दें कि कंतारा 2, 2022 में आई फिल्म कंतारा का प्रीक्वल है। कंतारा को हिंदी सहित कई भाषाओं में डब कर रिलीज किया गया था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म ने 309 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म के हिंदी वर्जन 84 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म में फिल्म में ऋषभ शेट्टी, जयराम, किशोर और जयसूर्या हैं।