- Home
- Entertainment
- South Cinema
- Kannappa: कौन है कन्नप्पा की लीड हीरोइन, बादशाह के गाने में मोरनी बन दिखा चुकीं डांस का हुनर
Kannappa: कौन है कन्नप्पा की लीड हीरोइन, बादशाह के गाने में मोरनी बन दिखा चुकीं डांस का हुनर
विष्णु मांचू की फिल्म 'कन्नप्पा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 3 दिन में इस फिल्म ने लगभग 25 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। विष्णु मांचू इस फिल्म में नई एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते नज़र आ रहे हैं। जानिए आखिर कौन है वो एक्ट्रेस...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
'कन्नप्पा' की लीड हीरोइन कौन है?
डायरेक्टर मुकेश कुमार सिंह की फिल्म 'कन्नप्पा' में लीड हीरोइन के तौर पर जो एक्ट्रेस नज़र आ रही हैं, उनका नाम है प्रिटी मधुसूदन। इस फिल्म में उन्होंने राजकुमारी नेमाली का रोल निभाया है, जो विष्णु मांचू के किरदार संग रोमांस करती नज़र आती है।
कौन है प्रिटी मधुसूदन?
प्रिटी मधुसूदन साउथ इंडियन एक्ट्रेस हैं, जो तेलुगु और तमिल सिनेमा में डेब्यू कर चुकी हैं और जल्दी ही मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री में आए उन्हें अभी सिर्फ एक साल का वक्त हुआ है। 2024 में तेलुगु हॉरर कॉमेडी फिल्म 'ओम भीम बुश' से उन्होंने फिल्मों में कदम रखा था।
अब तक कितनी फिल्मों में नज़र आईं प्रिटी मधुसूदन?
प्रिटी मधुसूदन को अब तक तीन फिल्मों में देखा जा चुका है, जिनमें 'कन्नप्पा' भी शामिल है। 'कन्नप्पा' से पहले उन्होंने 2024 में तमिल फिल्म स्टार में काम किया था। उनकी पहली दोनों फ़िल्में 'ओम भीम बुश' और 'स्टार' सक्सेसफुल रही थीं।
कितने साल की हैं प्रिटी मधुसूदन?
इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़, प्रिटी मधुसूदन की उम्र अभी 24 साल है। उनका जन्म 30 जून 2001 को तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु में हुआ था। वे पेशे से मॉडल, डांसर और एक्ट्रेस हैं।
कितनी पढ़ी लिखी हैं प्रिटी मधुसूदन?
प्रिटी मधुसूदन की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन को लेकर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन इंटरनेट पर यह मिलता है कि उन्होंने तिरुचिरापल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ़ टेक्नोलॉजी से पढ़ाई की है।
फिल्मों में आने से पहले क्या करती थीं प्रिटी मधुसूदन?
फिल्मों में एक्ट्रेस बनने से पहले प्रिटी मधुसूदन बतौर मॉडल काम कर रही थीं। इसी दौरान उन्होंने म्यूजिक वीडियोज में कदम रखा। वे 2022 में तमिल म्यूजिक वीडियोज Muttu Mu2 और Aasa Kooda में दिखाई दी थीं। 2024 में उन्हें रैपर बादशाह के म्यूजिक वीडियो 'मोरनी' में देखा गया था।
प्रिटी मधुसूदन की अपकमिंग फ़िल्में
प्रिटी मधुसूदन की आने वाली फिल्मों में 'मैंने प्यार किया' शामिल है, जिससे वे मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं। इसके अलावा उन्हें तमिल फिल्म Idhayam Murali में भी देखा जाएगा। दोनों ही फ़िल्में फिलहाल प्रोडक्शन स्टेज में हैं।