सार
kalpana raghavendra suicide rumor : साउथ इंडस्ट्री की फेमस प्लै बैक सिंगर कल्पना राघवेंद्र ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने हैदराबाद स्थित अपने घर पर आत्महत्या का प्रयास किया था। सिंगर ने पुलिस को बताया कि नींद ना आने की वजह से दवाइयों का ओवरडोज ले लिया था। बीते दिन से वह अपनी बेटी की पढ़ाई की वजह टेंशन में थीं, इससे उबर नहीं पा रहीं थी।
कल्पना राघवेंद्र ने पुलिस के सामने दर्ज कराया स्टेटमेंट
स्थानीय पुलिस के अनुसार, कल्पना राघवेंद्र और उनके पति पिछले पांच सालों से KPHB के निज़ामपेट में एक घर में रह रहे हैं। कल्पना ने पुलिस को बताया कि 3 मार्च को बेटी और उनके बीच एजुकेशन को लेकर विवाद पैदा हो गए थे, वह चाहती थीं कि उनकी बेटी हैदराबाद में पढ़े लेकिन वह इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी।
पुलिस को बताई नींद की गोलियां खाने की मजबूरी
पुलिस ने आगे बताया कि वह मंगलवार (4 मार्च) को एर्नाकुलम से आई थी। कई कोशिशों के बावजूद सो नहीं पाई। कल्पना राघवेंद्र ने कहा, "मैंने आठ गोलियां लीं, लेकिन फिर भी सो नहीं पाई, इसके बाद मैंने 10 और गोलियां लीं और मैं बेहोश हो गई। मुझे नहीं पता कि उसके बाद क्या हुआ।"
दरवाजा तोड़कर घर के अंदर पहुंची थी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, कल्पना के पति प्रसाद ने colony welfare members को इसकी सूचना दी थी। वो इससे पहले फोन ही पिक नहीं कर रही थी। किसी अनहोनी की आशंका से उन्होंने पड़ोसियों को इस बारे में सूचना दी थी। कुछ लोगों ने पुलिस को भी बुला लिया था। दरवाजा तोड़कर सिंगर के पास पहुंचा गया। इसके बाद वह बेडरूम में बेहोश मिली थी। उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि अब सिंगर को होश आ गया और उसने बताया कि उसने सुसाइड की कोई कोशिश नहीं की थी।